Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsChehallum Observed with Majlis and Processions in Safipur

शहीदों की याद में गम मना बयां की शहादत

Unnao News - सफीपुर में करबला में इमाम हुसैन और 72 शहीदों को चेहल्लुम पर याद किया गया। मौलाना नदीम असगर ने मजलिस को संबोधित किया और शायरों ने रात भर कलाम पढ़े। अंजुमन इमामिया ने ताबूत और अलम का जुलूस निकाला। आयोजन...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावTue, 27 Aug 2024 12:12 AM
share Share
Follow Us on

सफीपुर, संवाददाता। चेहल्लुम पर करबला में इमाम हुसैन सहित 72 शहीदों को याद किया गया। वाराणसी से आए मौलाना नदीम असगर ने मजलिस को संबोधित किया। मजलिस बाद विभिन्न शहरों से आए शायरों ने रात भर कलाम पढ़े। अंजुमन इमामिया ने ताबूत व अलम का जुलूस उठाकर करबला पहुंचाया गया। शहीदों की याद में चेहल्लुम पर कस्बा के हाता बाजार मोहल्ला स्थित महमूद अहसन के इमामबाड़े में रविवार रात आयोजित मजलिस को संबोधित करते हुए मौलाना नदीम ने कहा कि शासक यजीद का कोई नामलेवा नहीं है। जबकि इमाम हुसैन सहित 72 शहीदों को पूरे विश्व में गम मनाते हुए उन्हें याद किया जाता है। मेरठ से आए शायर फकरी, मुजफ्फर नगर से खुर्शीद, सुल्तानपुर के वकार, उतरौला के इफहाम, मौरावां के शायर रजा ने अपने कलामों से करबला में शहीदों के ऊपर ढाए गए जुल्मों को याद कर गम मनाया। संचालन जाहिद काजमी ने किया। सोमवार सुबह इमामबाड़ा में आयोजित मजलिस के बाद अंजुमन इमामिया ने ताबूत, अलम व ताजिए का जुलूस निकाला। जो बाकरगंज, पीरजादगान, सैय्यदवाड़ा, राहतगंज बाजार, टिकुली, सरॉय खुर्रम आदि मोहल्लों से होता हुआ कस्बा से बाहर स्थित करबला पहुंचा। जहां ताजिए सुपुर्दे खाक किए गए। आयोजक गुफरान अली व सैफी ने मौजूद लोगों में प्रसाद वितरित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें