समापन पर भक्तों ने लंगर में छका प्रसाद
Unnao News - फोटो संख्या 32, गुरुद्वारा परिसर में लंगर छकते भक्तगण फोटो संख्या 32, गुरुद्वारा परिसर में लंगर छकते भक्तगण
उन्नाव। शहर के हाकिम टोला मोहल्ला स्थित गुरुद्वारा में दशम गुरू श्री गुरु गोविन्द सिंह महाराज के प्रकाशोत्सव की शुरूआत रविवार को श्रीअखंड पाठ साहिब की शुरूआत हुई थी। मंगलवार को पाठ का समापन किया गया। आयोजन समापन पर गुरुद्वारा में कीर्तन दरबार सजाने के साथ ही जत्थों ने शबद कीर्तन पेश किए गए। गुरुद्वारे में आयोजित लंगर में देर शाम बडी संख्या में लोगों से प्रसाद ग्रहण किया। वहीं दूसरी ओर सिख पंथ के दशम श्रीगुरुगोविन्द सिंह के प्रकाश उत्सव के समापन पर रागी जत्थों ने गुरु गोविन्द सिंह के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला और शबद कीर्तन प्रस्तुत करने पर हाल में मौजूद लोग मंत्रमुग्ध हो गए। गुरु गोविन्द सिंह का जीवन वृत व राष्ट्र की रक्षा में उनके अमूल्य योगदान को दर्शाया गया। कार्यक्रम समापन बाद गुरुद्वारा परिसर में लंगर की शुरूआत हुई। उधर भक्तों ने देर शाम तक लंगर का प्रसाद चखा गया। समापन पर एसपी दीपक भूकर ने गुरुद्वारा पहुंच कर मत्था टेका और प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान कुलदीप, गुरप्रीत, गुरविन्दर, सुखबीर, अरविंद सिंह, सोनू सिंह, इंद्रजीत, जसमीत, जरनैल, गुरुदेव, गुरुमीत,चरणप्रीत सिंह,रौनक, सहित अन्य मौजूद रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।