Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsCardholders are suffering in the sun as the server is not working for a week

सप्ताह भर से सर्वर न आने पर धूप में कार्डधारक परेशान

Unnao News - शुक्लागंज, संवाददाता। सर्वर न आने के साथ ही नगर की आधी दुकानों में अभी

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावTue, 18 June 2024 05:55 PM
share Share
Follow Us on
सप्ताह भर से सर्वर न आने पर धूप में कार्डधारक परेशान

शुक्लागंज, संवाददाता।

सर्वर न आने के साथ ही नगर की आधी दुकानों में अभी तक राशन सामग्री नहीं पहुंची है। जिससे राशन वितरण प्रणाली पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। सप्ताह भर से पॉश मशीन में सर्वर नहीं आ रही है। जिससे धूप में घंटों लोग सर्वर आने के इंतजार में खड़े रहते हैं और मायूस होकर लौट रहे हैं। वहीं जिन दुकानों में राशन नहीं पहुंचा है। वहां कोटेदारों से नोंक झोंक भी हो रही है।

शुक्लागंज में नौ जून से लेकर पच्चीस जून के बीच नगर की लगभग तीस राशन की दुकानों में राशन वितरण के निर्देश जारी किये गये थे। एक सप्ताह बीत गया है। अभी तक आधी राशन की दुकानों में राशन ही नहीं पहुंचा है। ऐसे में उन दुकानों में कार्डधारक पहुंच कर कोटेदार से भिड़ रहे हैं और नोंक झोंक भी हो रही है। जिन दुकानों में राशन उपलब्ध है। वहां पर ई पॉश मशीन में सर्वर नहीं आ रहा है। जिस कारण कार्ड धारक सुबह से दोपहर तक सर्वर आने का इंतजार करते हैं लेकिन सर्वर न आने के कारण वह बिना राशन लिये ही मायूस होकर लौट रहे हैं। कार्डधारकों ने बताया कि सर्वर के नाम पर हम लोगों को परेशान किया जा रहा है। घंटों धूप में खड़े रहना पड़ता है। कोटेदार छाया की भी व्यवस्था नहीं करते हैं। वहीं पूर्ति निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि ऊपर से सर्वर की दिक्कत है। जल्द ठीक हो जायेगी। जिन दुकानों में माल नहीं पहुंचा है। वहां माल पहुंचाया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें