उन्नाव में एक्सप्रेस वे पर टायर फटने से कर दुर्घटनाग्रस्त, दर्जन भर वाहन उससे भिड़े
उन्नाव के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक कार का टायर फटने से दुर्घटना हुई। घने कोहरे में 12 वाहन कार से टकराए, लेकिन कोई गंभीर चोट नहीं आई। यूपीडा रेस्क्यू टीम ने सुरक्षा...
उन्नाव। बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे के डायवर्जन प्वाइंट पर मंगलवार सुबह कार टायर फटने वह बेरीकेडिंगग से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घने कोहरे में एक दर्जन वाहन एक के बाद एक कार से टकरा गए, हालांकि किसी को गंभीर चोट नहीं ऐया और बड़ा हादसा होने से बच गया। एक्सप्रेसवे निर्माण के लिए कार्य चल रहा है, इस मार्ग को आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के जोड़ने के लिए डायवर्जन प्वाइंट पर कन्हईखेड़ा गांव के निकट कार्य जारी है। इसके लिए आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सुरक्षा बेरिकेडिंग लगाकर काम किया जा रहा है। मंगलवार सुबह दिल्ली से लखनऊ जा रही एक कार का टायर फटने से वह डायवर्जन प्वाइंट पर सुरक्षा बेरीकेडिंग से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दौरान कार सवार चालक सोनू निवासी अटरिया थाना माल लखनऊ व साथी मोहमद राशिद और विवेक जायसवाल तीनों लोग कार से बाहर निकल गए। मगर घना कोहरा होने से उधर से गुजरने वाले छोटे बड़े वाहन आकर इस दुर्घटनाग्रस्त कार से टकराते रहे। हालांकि इस घटना में सभी वाहन टक्कर लगने के बाद मौके से जाते रहे। जिससे कोई बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। बताया जा रहा है कि यूपीडा रेस्क्यू टीम की सक्रियता से आनन फानन सुरक्षा इंतजाम किए गए तथा क्रेन से कार को हटवाया गया। मगर करीब आधे घंटे तक वाहन टकराने का क्रम चलता रहा। इस दौरान एक बस व पुलिस पीआरवी वाहन के भी टकराने की चर्चा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।