पहलगाम हमले की निंदा कर निकाला कैंडल मार्च
Unnao News - बांगरमऊ में सपा नेता के नेतृत्व में सैकड़ों मुस्लिमों ने कैंडल मार्च निकाला। उन्होंने केंद्र सरकार से पीओके को खाली कराने की मांग की। मार्च के अंत में, मुस्लिमों ने पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा मारे...

बांगरमऊ। सपा नेता एवं प्रमुख समाजसेवी के नेतृत्व में सैकड़ों मुस्लिमों ने शनिवार देर शाम नगर के लखनऊ रोड चौराहे से लेकर तिकोनिया पार्क चौराहे तक कैंडल मार्च निकाला। समाजसेवी ने केंद्र सरकार से पाकिस्तानी कब्जे से भारत का हिस्सा पीओके को बलपूर्वक खाली कराने की जोरदार मांग उठाई। कैंडल मार्च समाप्ति पर मुस्लिमों ने पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा मारे गए निर्दोष सैलानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बाद में समाजसेवी इमरान सिद्दीकी ने केंद्र सरकार से मांग उठाई कि हत्यारे आतंकवादियों की सजा सिर्फ मौत होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को संरक्षण देने वाले पाकिस्तान को इस जघन्य अपराध के लिए कड़ी से भी कड़ी सजा देना समय की मांग है और इसके लिए देश के सभी राष्ट्रप्रेमी मुस्लिम केंद्र सरकार के साथ हैं। उन्होंने सरकार से पाक अधिकृत कश्मीर को बलपूर्वक खाली कराने की भी पुरजोर मांग की। कैंडल मार्च में नगर एवं क्षेत्र के गुलिस्तान खान, मोहम्मद अहमद, अरकान सिद्दीकी, नीरज कुमार, नवी खान, शिवम यादव, ताज मियां, नौशाद आलम, जैनुल, सलमान शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।