Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsCall for Urgent Repairs on Dangerous Road Farmers Demand Action
मार्ग की मरम्मत न होने से दुश्वारियां झेल रहे राहगीर
Unnao News - ग्राम पंचायत सुंदरपुर से फिरोजाबाद गांव तक के मार्ग की स्थिति खराब है, जिससे हादसे का खतरा बना रहता है। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के अध्यक्ष शिवराज ने कार्यकर्ताओं के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचकर...
Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावThu, 10 Oct 2024 12:06 AM
मोहान संवाददाता। लोक निर्माण विभाग द्वारा ग्राम पंचायत सुंदरपुर से फिरोजाबाद गांव तक के मार्ग का डामरीकरण कराया था। लंबे समय से मरम्मत न होने से मार्ग की हालत बदहाल हो चुकी है। जिससे अक्सर हादसे का खतरा बना रहता है। लोग लंबे समय से मार्ग के मरम्मतीकरण की मांग कर रहे हैं लेकिन अधिकारियों ने अबतक मरम्मतीकरण की सुध नहीं ली है। बुधवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के तहसील अध्यक्ष शिवराज कार्यकर्ताओं के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचे और मार्ग के मरम्मत कराने की मांग की। इसदौरान मार्ग की जल्द मरम्मत कराने के लिए एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।