बीईओ कोरोना संक्रमित, तहसील कार्यालय सील
Unnao News - बीईओ कोरोना संक्रमित, तहसील कार्यालय सील
बीघापुर तहसील कार्यालय में तैनात पूर्ति विभाग के कर्मचारी समेत तीन लोगों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद गुरुवार को कार्यालय सील कर दिया गया। जबकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई जांच में खंड शिक्षा अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए। स्वास्थ्य टीम ने 136 अन्य लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा है।
गुरुवार दोपहर स्वास्थ्य विभाग ने तहसील मुख्यालय व सराय मनिहार गांव को सैनिटाइज कराया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमितों की कांट्रैक्ट हिस्ट्री लेकर सभी की पाटन सीएचसी में एंटीबॉडी जांच कराई। एसडीएम दयाशंकर पाठक ने बताया कि जिन लोगों की जांच कराई गई है उन्हें फिलहाल होम आइसोलेट किया गया है और तहसील मुख्यालय अब सोमवार को खुलेगा। संक्रमित पाए गए पाटन निवासी युवक और सराय मनिहार निवासी युवक को बिछिया में कोविड एल1 ले जाया गया।पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लैब टेक्नीशियन अश्वनी पांडेय, बीसीपीएम शैलेंद्र व पाटन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 47 लोगों की सैम्पलिंग की। वहीं पाटन कस्बें में आशा कार्यकर्ताओं ने सर्वे कर 656 लोगों की स्क्रीनिंग की। ऊंचगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में 89 लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।