Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsBYO Corona infected Tehsil Office sealed

बीईओ कोरोना संक्रमित, तहसील कार्यालय सील

Unnao News - बीईओ कोरोना संक्रमित, तहसील कार्यालय सील

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावThu, 23 July 2020 11:44 PM
share Share
Follow Us on

बीघापुर तहसील कार्यालय में तैनात पूर्ति विभाग के कर्मचारी समेत तीन लोगों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद गुरुवार को कार्यालय सील कर दिया गया। जबकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई जांच में खंड शिक्षा अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए। स्वास्थ्य टीम ने 136 अन्य लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा है।

गुरुवार दोपहर स्वास्थ्य विभाग ने तहसील मुख्यालय व सराय मनिहार गांव को सैनिटाइज कराया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमितों की कांट्रैक्ट हिस्ट्री लेकर सभी की पाटन सीएचसी में एंटीबॉडी जांच कराई। एसडीएम दयाशंकर पाठक ने बताया कि जिन लोगों की जांच कराई गई है उन्हें फिलहाल होम आइसोलेट किया गया है और तहसील मुख्यालय अब सोमवार को खुलेगा। संक्रमित पाए गए पाटन निवासी युवक और सराय मनिहार निवासी युवक को बिछिया में कोविड एल1 ले जाया गया।पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लैब टेक्नीशियन अश्वनी पांडेय, बीसीपीएम शैलेंद्र व पाटन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 47 लोगों की सैम्पलिंग की। वहीं पाटन कस्बें में आशा कार्यकर्ताओं ने सर्वे कर 656 लोगों की स्क्रीनिंग की। ऊंचगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में 89 लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें