Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उन्नावBus Driver Negligence Causes Accident in Unnao Eight Injured Including Two Children

उन्नाव में चार वाहनों की भिड़ंत में दो बच्चों समेत आठ लोग जख्मी

उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में सोमवार सुबह एक निजी बस की लापरवाही से ट्रैक्टर, कार और बाइक में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दो बच्चों समेत कुल आठ लोग घायल हुए हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावTue, 19 Nov 2024 02:12 AM
share Share

उन्नाव,संवाददाता। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के हरदोई-उन्नाव मार्ग स्थित नेवल गांव के पास सोमवार सुबह निजी बस चालक की लापरवाही से ट्रैक्टर, कार व बाइक में भिड़ंत होने से दो बच्चों समेत आठ लोग जख्मी हो गए। घायलों को सीएचसी भेजा गया। डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद हालत नाजुक देख घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

बांगरमऊ नगर के तलैया मुन्नू मियां के विश्राम के बेटे शिवा की बारात का कार्यक्रम तय था। सोमवार दोपहर उसकी मां माया पारिवारिक सदस्य विमला पत्नी गणेश, अंशू (8) पुत्र हरिराम, अवनी (10) पुत्री बिरजू, प्रेमवती पत्नी शिवकुमार व रिश्तेदार रामविलास पुत्र फूलचंद निवासी बेहटा मुजावर तथा शिवकुमार पुत्र नारायण निवासी खंभामऊ के साथ चालक संतराम निवासी शीतलगंज कार से गोद भराई करने हरदोई के पुन्नामऊ गांव जा रहे थे।

दोपहर बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के हरदोई उन्नाव मार्ग स्थित नेवल गांव के निकट पहुंचते ही एक तेज रफ्तार बस ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। उसी दौरान उधर से गुजर रही कार पीछे से ट्रैक्टर में घुसने से अनियंत्रित होकर खंती में पलट गई। तभी एक बाइक सवार भी पीछे से ट्रैक्टर में घुस गया। जिसमें चालक घायल हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें