Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsBus Conductor s Body Found Near Pond in Unnao Family in Shock

उन्नाव तालाब में पड़ा मिला निजी बस कंडक्टर का शव, परजिन बेहाल

Unnao News - बांगरमऊ लखनऊ मार्ग के खांवा तालाब के किनारे बस कंडक्टर का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को निकाल कर पहचान कराई। परिजनों को सूचना देने पर वे रोते-बिलखते पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावFri, 23 Aug 2024 12:44 AM
share Share
Follow Us on

उन्नाव, संवाददाता। आसीवन थाना क्षेत्र के बांगरमऊ लखनऊ मार्ग स्थित खांवा तालाब के किनारे गुरुवार रात बस कंडक्टर का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव निकाल कर पहचान कराई और परिजनों को सूचना दी। रोते बिलखते परिजन पहुंचे और शव ले गए मगर पुलिस ने घर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बांगरमऊ के शीतलगंज खंभौली गांव का अकील उर्फ जुआरी मियागंज के गढइया ससुराल में रहता था और लखनऊ बांगरमऊ मार्ग पर प्राइवेट बस का कंडक्टर था। अकील के तीन बच्चे अल्तस, अनस व अयान तथा एक बेटी अलशिफा है। पत्नी खुर्शीदा आहत है। थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि तालाब के किनारे पानी के बीच युवक का शव पड़ा मिला। पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें