बीएसएफ महिला राफ्टिंग दल ने निर्मल गंगा अविरल गंगा का दिया संदेश
स्वच्छ गंगा मिशन के तहत गंगोत्री से गंगा सागर तक चलाया जा रहा अभियान स्वच्छ गंगा मिशन के तहत गंगोत्री से गंगा सागर तक चलाया जा रहा अभियान
बारासगवर, संवाददाता। बीघापुर तहसील क्षेत्र के बक्सर में प्रवाहित होने वाली मोक्षदायिनी मां गंगा तट पर बुधवार शाम बीएसएफ महिला राफ्टिंग दल पहुंचा। जहां दल का स्वागत मुख्य अतिथि बीघापुर एसडीएम रणवीर सिंह व स्थानीय लोगो द्वारा फूल-माला के साथ गर्मजोशी से किया गया। सीमा सुरक्षा बल व राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा स्वच्छ गंगा मिशन आयोजित किया जा रहा है। अभियान की शुरुवात गंगोत्री (उत्तराखंड) से गंगा सागर (पश्चिम बंगाल) तक की जा रही है। जिसके तहत यात्रा गंगा नदी के जल प्रवाह के साथ 2500 किमी. की दूरी 53 दिनों में तय की जाएगी। यह यात्रा सीमा सुरक्षा बल में कार्यरत महिला सीमा प्रहरियों द्वारा वाईट वाटर राफ्टिंग के माध्यम से तय की जा रही है। महिला टीम लीडर एसआई मीना ने बताया कि अभियान का उद्देश्य 'सशक्त महिला-समृद्ध राष्ट्र' एवं 'निर्मल गंगा-अविरल गंगा' का संदेश जन जन तक फैलाना है। योजना के तहत हर पड़ाव पर जागरुकता व सफाई अभियान में हिस्सा लेकर स्थानीय नागरिको एवं स्कूली बच्चो के साथ सहभागिता निभाया जा रहा है। बुधवार को इस दल की बीएसफ की 20 महिलाओं के बक्सर तट पर पहुंचने पर उपजिलाधिकारी रणवीर सिंह व स्थानीय नागरिको द्वारा फूल-माला के साथ जोरदार स्वागत किया गया। देर शाम गंगा आरती कीर्तन-भजन आदि कार्यक्रम हुए। इस दौरान मनोज सुदरीयाल, विकास कुमार, सुबोध कुमार, रोहित सिंह आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।