Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsBrother and Sister Injured in Hit-and-Run Accident on Agra-Lucknow Expressway

बाइक में टक्कर मारने से भाई-बहन जख्मी

Unnao News - गंजमुरादाबाद में बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के देवरखेड़ा गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। भाई बहन घायल हुए, जिनमें बहन रूबी की हालत गंभीर है। वह अपने भाई बीरू के साथ बीएससी का पेपर देने...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावThu, 16 Jan 2025 10:41 PM
share Share
Follow Us on

गंजमुरादाबाद, संवाददाता। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे स्थित देवरखेड़ा गांव के पास गुरुवार सुबह अज्ञात वाहन के बाइक में टक्कर मारने से भाई बहन जख्मी हो गए। हादसा उस समय हुआ जब भाई बाइक पर बिठा कर बहन को लेकर पेपर दिलाने जा रहा था। हादसे में जख्मी बहन की हालत नाजुक बनी हुई है। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के देवीदीनखेड़ा गांव के रहने वाले राम आसरे की बेटी रूबी महाविद्यालय में पढ़ाई करती है। गुरुवार को वह अपने भाई बीरू की बाइक पर बैठकर क्षेत्र के राधाकृष्ण महाविद्यालय में बीएससी का पेपर देने जा रही थी। इसी दरम्यान रास्ते में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड स्थित देवरखेड़ा गांव के निकट अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मारते हुए निकल गई। हादसे में भाई बहन जख्मी हो गए। घायलों को बांगरमऊ सीएचसी पर भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर प्राथमिक इलाज के बाद घायलों की हालत नाजुक देख रेफर कर दिया। घायलों में पीछे बैठी बहन रूबी की हालत नाजुक बताई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें