दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता के साथ छेड़छाड़ और मारपीट, केस दर्ज
Unnao News - पुरवा में विवाहिता ने दहेज की मांग पूरी न होने पर रिश्तेदारों द्वारा छेड़छाड़ और मारपीट का मामला दर्ज कराया है। पीड़िता की शादी 11 मई 2023 को हुई थी, लेकिन ससुराल वालों ने दहेज में कार की मांग की। जब...

पुरवा। दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता के साथ रिश्तेदारों द्वारा छेड़छाड़ और मारपीट कर घर से निकालने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। बीघापुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने शिकायत में बताया कि उसकी शादी 11 मई 2023 को पुरवा थाना क्षेत्र के गांव कसरौर निवासी युवक के साथ हुई थी। विवाह में परिजनों ने दान-दहेज भी दिया था, लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही सास, ससुर और उनके रिश्तेदार दहेज में कार की मांग करने लगे। पीडि़ता ने आरोप लगाया कि रिश्तेदार हमेशा उसके ससुराल में ही बने रहते थे और अकेला पाकर अक्सर उसके साथ छेड़छाड़ करते थे। जब उसने इस बात की जानकारी अपने माता-पिता को दी तो 25 मार्च 2025 को ससुरालीजनों ने उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया। साथ ही 10 बिस्वा जमीन और कार लेकर ही घर वापस आने की शर्त रखी गई। पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। कोतवाल अमरनाथ यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। सत्यता की जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।