Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsBrass Ram Darbar Idol Stolen from Achalganj s Historic Jangleshwar Temple Recovered by Police

चोरों ने मंदिर से राम दरबार की मूर्ति व गुमटी से सामान किया पार

Unnao News - अचलगंज के पौराणिक जंगलेश्वर मंदिर से मंगलवार रात चोरों ने पीतल का राम दरबार चुरा लिया। इससे श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंची है। पुलिस ने मूर्ति बरामद करने का दावा किया है। घटना को जुएं और नशीले...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावThu, 29 Aug 2024 12:23 AM
share Share
Follow Us on

अचलगंज, संवाददाता। अचलगंज स्थित पौराणिक जंगलेश्वर मंदिर में स्थापित राम दरबार (पीतल की मूर्ति) मंगलवार रात चोरों ने पार कर दी। जिससे श्रद्धालुओं की आस्था को चोट पहुंची है। चोरों ने परिसर निकट रखी गुमटियों को भी निशाना बनाया। उसमें रखा हजारों का सामान उठा ले गए। पुलिस ने मूर्ति बरामद कर लेने का दावा किया है। उन्नाव रायबरेली मुख्य मार्ग स्थित कस्बा के बाहर पॉवर हाउस के सामने जंगलेश्वर श्रीहनुमानजी का प्राचीन मंदिर है। इस मंदिर में पीतल का राम दरबार स्थापित था। चोरों ने मंगलवार रात पीतल का राम दरबार चोरी कर ले गए। बुधवार को पूजा अर्चना को पहुंचे श्रद्धालुओं ने राम दरबार के चोरी की घटना की जानकारी हुई। मंदिर परिसर से थोड़ी दूर दुकान लगाने वाले रज्जू प्रसाद ने गुमटियों का ताला तोड़ कर सामान चोरी होने की बात बताई है। चोरी की घटनाओं को बेथर व कस्बा में हो रहे जुएं व नशीले पदार्थो की बिक्री से जोड़ कर देखा जा रहा है। घटना स्थल के निकट से एक सप्ताह पहले धर्म कांटा मुनीम से साढ़े दस हजार की नगदी व मोबाइल लूटा गया था। घटना का खुलासा होना तो दूर पुलिस ने रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की है। मूर्ति चोरी की घटना के संबंध में थाना प्रभारी राजेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि मूर्ति को बरामद किए जाने का दावा किया है। जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें