Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उन्नावBoiler Explosion Causes Massive Fire at Omega International Factory in Unnao

उन्नाव में बॉयलर फटने से फैक्ट्री में आग, कर्मियों में मचा हड़कंप

उन्नाव, संवाददाता।दही थाना क्षेत्र के ओमेगा इंटरनेशनल फैक्ट्री में मंगलवार देर रात बॉयलर फटने से फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग को काबू करने के लिए

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावWed, 18 Sep 2024 03:32 AM
share Share

उन्नाव, संवाददाता। दही थाना क्षेत्र के ओमेगा इंटरनेशनल फैक्ट्री में मंगलवार देर रात बॉयलर फटने से फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग को काबू करने के लिए दमकल कर्मियों को दो घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। घटना के बाद फैक्ट्री परिसर में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

घटना की सूचना मिलते ही दही थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। एफएसओ शिवराम यादव और दही थाना प्रभारी संजीव कुशवाहा मौके पर मौजूद रहे। आग बुझाने के दौरान अधिकारियों ने फैक्ट्री के आसपास के क्षेत्र को सुरक्षित करने के लिए भी कदम उठाए, ताकि किसी भी संभावित खतरे से बचा जा सके। फैक्ट्री में आग लगने की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने फैक्ट्री के भीतर मौजूद लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

बॉयलर के फटने के बाद कई हिस्सों में फ़ैल जाने से फैक्ट्री में आग लग गई थी। आग की लपटों और धुएं ने फैक्ट्री के उपकरणों और सामग्री को प्रभावित किया है। हालांकि, नुकसान का आंकलन अभी नहीं किया जा सका है। पुलिस और फायर विभाग ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार बॉयलर में किसी तकनीकी खराबी के कारण यह हादसा हुआ हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें