उन्नाव के बिल्लेश्वर महादेव मंदिर का होगा जीर्णोद्धार: रजा
Unnao News - उन्नाव | हिन्दुस्तान संवाद प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने पुरवा कस्बे के ऐतिहासिक बिल्लेश्वर महादेव...
उन्नाव | हिन्दुस्तान संवाद
प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने पुरवा कस्बे के ऐतिहासिक बिल्लेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने पूजन अर्चन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्राचीन मंदिर का जीर्णोद्धार कराया जाएगा। उन्होंने मंदिर में सफाई कराने के निर्देश नगर पंचायत को दिए।
राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने शनिवार को बिलेश्वर मंदिर में भोलेनाथ की पूजा के बाद कहा,स्थानीय लोग समिति बनाकर मंदिर की देखरेख करेंे। उन्नाव मेरी जन्म स्थली है। मैं चाहता हूं कि इस ऐतिहासिक धरोहर का जीर्णोद्धार हो और मंदिर के विकास के लिए स्थानीय लोग आगे आए। उन्होंने खुद मंदिर के रंगरोगन व मरम्मत की बात कही। अपनी निधि से मंदिर के जीर्णोद्धार की घोषणा की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।