Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsBalaji Temple Transport Shed Collapse Miraculous Escape for Six People in Shuklaganj

ट्रांसपोर्ट का छज्जा भरभराकर गिरा कई बाल बाल बचे

Unnao News - शुक्लागंज में बाला जी मंदिर के सामने ट्रांसपोर्ट का छज्जा गिर गया। पास में चाय की दुकान में बैठे छह लोग बाल-बाल बच गए। दुकान का सामान क्षतिग्रस्त हो गया। ओमप्रकाश ने बताया कि छज्जा सुबह करीब सात बजे...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावSun, 11 Aug 2024 10:36 PM
share Share
Follow Us on

शुक्लागंज संवाददाता। जगजीवनराम मार्ग स्थित बाला जी मंदिर के सामने एक ट्रांसपोर्ट का छज्जा सोमवार को भरभरा कर गिर गया। पास में चाय की दुकान में बैठे करीब आधा दर्जन लोग बाल बाल बच गये। दुकान का रखा सामान क्षतिग्रस्त हो गया।

बाला जी मंदिर के ठीक सामने गांधी नगर मोहल्ले में एक पुराना जर्जर हालत में ट्रांसपोर्ट है। वहीं गायत्री नगर निवासी ओमप्रकाश चाय की दुकान चलाते हैं। उन्होंने बताया कि सुबह लगभग सात बजे छज्जा भरभरकर गिर गया। जहां उनका तख्त, कुर्सी, बेंच व अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं दुकान में बैठे किशन, नन्ही देवी, शिवम, अजय समेत करीब आधा दर्जन लोग बाल बाल बच गये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें