छात्र-छात्राओं ने रैली निकाल लोगों को किया जागरुक
उन्नाव में आईपीएसआर ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन के छात्रों ने यातायात माह के अंतर्गत जागरुकता रैली निकाली। यातायात प्रभारी ने सभी को हेलमेट, सीटबेल्ट और ट्रैफिक नियमों का महत्व समझाया। चेकिंग अभियान में...
उन्नाव, संवाददाता। यातायात माह के तहत शनिवार सुबह शहर में आईपीएसआर ग्रुप आफ इंस्टीटयूशन के छात्र-छात्राओं से एक जागरुकता रैली निकाली गई। रैली में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं व उनके मार्गदर्शन करने वाले अध्यापकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। यातायात प्रभारी भवन सिंह मौर्य ने सभी को हेलमेट, सीटबेल्ट व ट्रैफिक नियमों का महत्व समझाया और सभी से अपील की कि सभी यातायात नियमों का पालन कर यातायात पुलिस का सहयोग करें। जिससे यातायात सुचारू रूप से चलता रहे व कोई भी व्यक्ति दुर्घटना का शिकार न हो। इंस्पेक्टर ने मय फोर्स के दोपहिया व चौपहिया वाहन चालकों को रोक कर पंपलेट वितरण कर नियमों का पालन करने की अपील की। यातायात माह के तहत गांधीनगर तिराहा पर यातायात दरोगा नसीरूद्दीन से सघन चेकिंग अभियान चलाकर दो पहिया पर तीन सवारी/बिना हेलमेट वाहन चलाना, चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट नहीं लगाए जाने वाले वाहनों एवं अन्य नियमों का उल्लंघन करने पर कुल अस्सी ई-चालान किए गए। रैली की अध्यक्षता यातायात प्रभारी समेत दरोगा तिलक सिंह, अनिल सिंह व मुख्य आरक्षी राम प्रकाश आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।