अलंकरण समारोह में छात्र परिषद के सदस्यों ने ली कर्तव्य निर्वहन की शपथ
Unnao News - उन्नाव में लखनऊ पब्लिक स्कूल में अलंकरण समारोह आयोजित किया गया। प्रधानाचार्या सुकांक्षा अवस्थी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्र परिषद के हेड बॉय और हेड गर्ल का अलंकरण किया गया। छात्रों ने बैंड के...

उन्नाव। लखनऊ पब्लिक स्कूल (सीपी सिंह फाउंडेशन) में अलंकरण समारोह आयोजित किया गया। प्रार्थना सभा मंच एवं विद्यालय प्रांगण को सुंदर ढंग से सजाया गया था। विद्यालय की प्रधानाचार्या सुकांक्षा अवस्थी ने हरा झंडा दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद छात्र परिषद के उत्साहवर्धन के लिए एक स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। जिसके बोल सुनकर विद्यालय प्रांगण में उपस्थित बच्चों की करतल ध्वनि से विद्यालय प्रांगण गूंज उठा।प्रधानाचार्या ने विद्यालय के हेड बॉय सूर्यांश सिंह एवं हेड गर्ल दिशा दीक्षित के अलंकरण समारोह की शुरुआत की। छात्र परिषद के चुने हुए छात्र-छात्राओं ने जब बैंड समूह की ध्वनि पर कदमताल करना आरंभ किया तो सभी शिक्षकों एवं दर्शक दीर्घा में बैठे विद्यार्थियों की तालियां साथ-साथ बजती रहीं। विद्यालय के भरत, ध्रुव, एकलव्य एवं कर्ण सदन के नेतृत्व के लिए कैप्टन,वाइस कैप्टन एवं प्रिफेक्ट साक्षात्कार एवं लेखन कौशल परीक्षण के आधार पर तय कर लिए गए थे। जिन्हें सदन प्रभारी एवं सदन के सदस्यों ने बैज लगाकर एवं सैश पहनाकर अलंकृत किया। स्पोर्ट्स कैप्टन प्रभात वर्मा एवं वाइस कैप्टन कशिश गुप्ता नियुक्त किए गए।विद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के शिक्षक सतीश सिंह ने छात्र परिषद के सदस्यों को उनके कर्तव्य निर्वहन की शपथ दिलाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।