अधिवक्ताओं ने हड़ताल खत्म करने पर जताई सहमति
बांगरमऊ में अधिवक्ताओं ने राजस्व न्यायालय में भ्रष्टाचार के खिलाफ दो दिनों तक धरना दिया। शनिवार को एसडीएम नम्रता सिंह ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया, जिसके बाद अधिवक्ताओं ने हड़ताल खत्म करने का...
बांगरमऊ। राजस्व न्यायालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर अधिवक्ता बीते दो दिनों से धरना - प्रदर्शन कर रहे थे। शनिवार को एसडीएम ने मामले को संज्ञान में लेकर अधिवक्ताओं की समस्याओं को जल्द निस्तारित करने का आश्वासन दिया है। इसके बाद अधिवक्ताओं ने हड़ताल खत्म करने की घोषणा की है। स्थानीय तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं द्वारा राजस्व न्यायालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार और विभिन्न महत्वपूर्ण पटलों पर तैनात प्राइवेट कर्मियों की अवैध धन उगाही को लेकर बीते दो दिनों से प्रदर्शन किया जा रहा था। अधिवक्ताओं ने प्रदेश सरकार के भू राजस्व सचिव को 11 सूत्रीय ज्ञापन भेजकर भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की मांग भी कर चुके हैं। शुक्रवार को तहसील के अधिवक्ताओं द्वारा 11 लिखित समस्याएं देने पर एसडीएम नम्रता सिंह ने उनके निस्तारण का आश्वासन दिया है। इसदौरान एसडीएम नम्रता सिंह ने सोशल मीडिया पर वायरल फतेहपुर 84 थाना क्षेत्र की वृद्धा के वीडियो को संज्ञान मे लेकर विजय खेड़ा गांव निवासी मृतक चंदन की वरसात दर्ज कराकर वृद्धा रामकली को खतौनी प्रदान करने का निर्देश भी दिया है। एसडीएम के आश्वाशन पर अधिवक्ताओं ने तीन दिन से चल रही हड़ताल समाप्त करने की सहमति दे दी है। इसदौरान अध्यक्ष सुभाष चंद्र शुक्ला, महामंत्री राजमणि हंस, रामपाल यादव, प्रतीक कटियार, मुजम्मिल अहमद, मनीष मश्रिा, श्रीकांत द्विवेदी, विपुल बाजपेई समेत अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।