Admission Process Begins for Sports Colleges in Lucknow Saifai and Gorakhpur स्पोर्ट्स कॉलेज में दाखिले के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsAdmission Process Begins for Sports Colleges in Lucknow Saifai and Gorakhpur

स्पोर्ट्स कॉलेज में दाखिले के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया

Unnao News - -लखनऊ, सैफई व गोरखपुर में 275 सीटों पर मांगे गए आवेदन -लखनऊ, सैफई व गोरखपुर में 275 सीटों पर मांगे गए आवेदन

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावWed, 2 April 2025 04:59 AM
share Share
Follow Us on
स्पोर्ट्स कॉलेज में दाखिले के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया

उन्नाव, संवाददाता। स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ, सैफई और गोरखपुर में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन के साथ ही शारीरिक व खेल, तकनीकि परीक्षा में 40 प्रतिशत अंक लाना होगा। कक्षा छह, सात, आठ व नौ में एडमिशन के लिए इच्छुक खिलाड़ी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ट्रायल और लिखित परीक्षा के बाद खिलाड़ियों का चयन होगा। स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ, सैफई और गोरखपुर में 275 सीटों पर खिलाड़ियों के आवेदन मांगें गए हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कराना होगा। इसके साथा ही आवेदन करने वाले छात्रों को परमानेंट एजुकेशन नंबर देना होगा। आवेदन के बाद मंडल स्तर पर चयन परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए शारीरिक परीक्षा में 40 और खेल व तकनीक परीक्षा में 40 प्रतिशत अंक लाने अनिवार्य होंगे। प्रदेश के 18 मंडलों की प्रारंभिक चयन परीक्षा अलग- अलग खेलों में 16 अप्रैल से शुरू होगी। प्रारंभिक चयन शारीरिक परीक्षा 50 अंक, खेल और तकनीकी परीक्षा 50 अंकों की होगी। ट्रायल के तहत वॉलीबाल, हॉकी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, क्रिकेट, फुटबॉल, जिम्नास्टिक, जूडो, कबड्डी, कुश्ती, तैराकी में खिलाड़ियों का चयन होगा। जिला क्रीड़ा अधिकारी मुकेश सब्बरवाल ने बताया कि इच्छुक खिलाड़ी विभागीय वेबसाइड पर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा अन्य किसी भी जानाकरी के लिए किसी भी कार्य दिवस में बाईपास स्थित जिला खेल कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।