कस्बे को जाम मुक्त करने के लिए व्यापारियों के साथ की बैठक
Unnao News - सफीपुर में जाम की समस्या से निजात पाने के लिए प्रशासन ने व्यापारियों के साथ बैठक की। बैठक में लोडिंग और अनलोडिंग का समय तय किया गया और नगर के मुख्य बाजार को वन-वे व्यवस्था से जोड़ने पर सहमति बनी।...

सफीपुर। कस्बे में जाम से निजात पाने के लिए बुधवार को प्रशासन ने व्यपारियों संग बैठक की। बैठक में लोडिंग अनलोडिंग का समय निर्धारण कर नगर के मुख्य बाजार को वन-वे व्यवस्था से जोड़ने पर सहमति बनी। कस्बे में जाम की समस्या से निजात के लिए एसडीएम शिवेंद्र वर्मा ने बुधवार को व्यपारियों के साथ बैठक की। व्यापारियों ने मुख्यमार्ग पर लगने वाले जाम के लिए ई.रिक्शा, सड़क पटरी पर यात्री बसों का ठहराव, सड़क पटरी पर अतिक्रमण होना बताया। इसी प्रकार नगर के गुलाब बिल्डिंग, राहत गंज बाजार में जाम की समस्या बताई। व्यापारियों में सहमति बनी कि तहसील बाउंड्री वाल से लगी सब्जी मंडी हटाने, बस स्टैंड को मुख्यमार्ग के एसडीएम आवास समीप खाली प्लाट पर करने, परियर मार्ग से आने वाले वाहनों को कर्बला रोड से गंदा नाला मार्ग से वन वे किये जाने का प्रस्ताव रखा।
जिसपर एसडीएम ने ईओ विनीत श्रीवास्तव से इस पर अमल करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने एसबीआई बैंक समीप व सल्ले डॉक्टर चौराहे पर वाहनों को व्यवस्थित करने की नोटिस जारी करने सहित गुलाब बिल्डिंग रोड पर माल लोडिंग अनलोडिंग सुबह 8 बजे से पूर्व व शाम 8 बजे के बाद करने का निर्णय अमल में लाने के निर्देश हुए। एसडीएम ने यह व्यवस्था मुनादी कराने के बाद कार्रवाई में लाने के निर्देश दिए। इंस्पेक्टर एसएन त्रिपाठी, उत्तम निषाद, बेचेलाल, राजू, सोनू, होरीलाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।