समस्याएं सुनकर एसपी ने थाना का किया निरीक्षण
अचलगंज में समाधान दिवस पर एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना ने समस्याएं सुनीं और निरीक्षण किया। हड़हा और सराय के मामलों पर कार्रवाई के आदेश दिए। सोहरामऊ थाने पर एसडीएम और सीओ ने एक मामला निस्तारित किया, अन्य की...
अचलगंज, संवाददाता। अचलगंज थाने में आयोजित समाधान दिवस में शनिवार को पहुंचे एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना ने फरियादियों की समस्याएं सुनी तथा थाना परिसर, बैरक, कम्प्यूटर रूम, मालखाने का निरीक्षण किया। सीओ ऋषिकांत शुक्ल के अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में पहुंचे एसपीके समक्ष हड़हा के राकेश बाजपेई ने विवादित चल रहे गांधी चबूतरा व सराय के संदीप पाठक ने भोले बाबा की झांकी निकालने का मामला रखा। हड़हा में सीओ के साथ राजस्व कर्मी टीम भेज मामले के निस्तारण का आदेश दिया गया। सराय के धार्मिक कार्यक्रम निकालने का प्रार्थना पत्र एसओ को देकर जांच का निर्देश दिया। समाधान दिवस में नाली, चकरोड, भूमि कब्जेदारी के 16 मामले आए। जिनके निस्तारण को टीम भेजा जाना बताया जा रहा है। समाधान दिवस के बीच मे ही उठकर कप्तान ने थाने की हवालात, दीवान रूम, बैरक, जीडी रजिस्टर, कम्प्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क को देख थाना प्रभारी राजेश्वर त्रिपाठी को सुधार के निर्देश दिया।
मामले अनेक, निस्तारित हुआ सिर्फ एक
सोहरामऊ। समाधान दिवस पर एसडीएम राम देव निषाद व हसनगंज सीओ संतोष कुमार ने सोहरामऊ थाने पर पहुंच कर फरियादियों की समस्याएं सुनीं। एसडीएम तथा सीओ ने समस्याओं के समाधान के लिए लेखपाल तथा पुलिस टीम को दिशा निर्देश दिए। थाने पर 13 प्रार्थना पत्र आए। जिसमें एक प्रार्थना पत्र का मौके पर टीम भेज कर निस्तारित कराया गया तथा अन्य मामलों की जांच पुलिस तथा लेखपाल टीम से की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।