महिला हत्याकांड का आरोपित गिरफ्तार कर भेजा गया कोर्ट
Unnao News - सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के सलींद गांव स्थित झाड़ियों के किनारे बाग में उन्नीस जनवरी को महिला की हत्या कर फेंका गए शव की मामले का रविवार की दोपहर पुलिस से खुलासा किया गया। पुलिस ने घटना में शामिल आरोपित...
सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के सलींद गांव स्थित झाड़ियों के किनारे बाग में उन्नीस जनवरी को महिला की हत्या कर फेंका गए शव की मामले का रविवार की दोपहर पुलिस से खुलासा किया गया। पुलिस ने घटना में शामिल आरोपित को हुलासी कुंआ से ऊगू जाने वाले मार्ग के पास से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। एसपी विक्रांत वीर ने बताया कि फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के सैंता गांव की रहने वाली आफरीन पुत्री फहीम का उन्नीस जनवरी को सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के सलींद गांव स्थित झाड़ियों के किनारे बाग में शव पड़ा मिला था। जांच पड़ताल में जुटी पुलिस ने घटना में शामिल जुनेद पुत्र अयूब निवासी ग्राम सैंता थाना फतेहपुर चौरासी को गिरफ्तार किया है। आरोपित पुलिस पूछताछ में बताया कि मृतका से बार-बार परेशान कर रुपए मांगें जा रहे थे और रुपए न देने पर फर्जी केस में फंसा देने की धमकी दी जा रही थी। जिसके बाद आरोपित ने उसकी हत्या करने का प्लॉन बनाया था। पुलिस ने रविवार को आरोपित को हुलासी कुंआ से ऊगू जाने वाले मार्ग के पास गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में कोतवाल सफीपुर अशोक कुमार पांडेय, एसएसआई दुर्गादत्त सिंह, एसआई लल्लू सिंह, कांस्टेबल प्रवीण कुमार, गोकरन सिंह, जुगुल किशोर, मयंक प्रताप सिंह रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।