प्रेम नगर में 6 संक्रमित मिले, बढ़ी दहशत
प्रेम नगर में 6 संक्रमित मिले, बढ़ी दहशत
बुधवार को प्रेम नगर में कोरोना बम फूटा। एक ही परिवार के 6 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आने से हड़कंप मच गया। इससे पहले 11 लोग कोरोना से संक्रमित पाए जा चुके हैं। बुधवार को संक्रमित पाए गए लोग कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में थे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी को एल वन हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
24 जून को प्रेम नगर में मुम्बई से प्रवासी आया था। जिसकी जांच कानपुर में कराई गई। जिसके बाद वह कोरोना संक्रमित पाया गया था। उसी के संपर्क में आने वाले आधा दर्जन लोगों की पूल सैंपलिंग कराई गई थी। बुधवार को आयी जांच रिपोर्ट में संक्रमित के दो बेटे, दमाद, बहू, भतीजी और मां समेत आधा दर्जन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। डॉ. आशुतोष वाष्र्णेय, वरिष्ठ स्वास्थ्य पर्यवेक्षक प्रदीप दिवाकर ने उनके संपर्क में आने वाले लोगों की जांच पड़ताल की। इससे पहले इसी मोहल्ले में कोरोना से संक्रमित ओईएफ कर्मी युवक की मौत हो चुकी है। जबकि अन्य ग्यारह कोरोना पॉजिटिव अभी तक निकल चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को सर्वोदय नगर में निकले संक्रमित युवक के संपर्क में आने वाले लोगों को भी आइसोलेट किया है। जिससे मोहल्ले में लोग डरे हुये हैं।
अब तक गंगाघाट में हो चुके चालीस कोरोना पॉजिटिव
अप्रैल से लेकर एक जुलाई के बीच लगातार पॉजिटिव केस निकल रहे हैं। बुधवार को प्रेम नगर छह संक्रमित पाये जाने के बाद अब सरैयां गांव समेत चालीस पॉजिटिव पाये गये हैं। जबकि सात लोग ठीक हो चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।