Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao News52 positive including ASP in Unnao two killed

उन्नाव में एएसपी समेत 52 पॉजिटिव, दो की मौत

Unnao News - 52 positive, including ASP in Unnao, two killed

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावFri, 4 Sep 2020 04:05 AM
share Share
Follow Us on

कोरोना से संक्रमित फतेहपुर चौरासी निवासी युवक की लखनऊ में मौत हो गई। शुक्लागंज के गायत्री नगर में एक बुजुर्ग की भी कोरोना से मौत हुई है। इसके अलावा गुरुवार को हुई जांच में एएसपी समेत 52 लोगों को संक्रमित पाया गया।

फतेहपुर चौरासी के ऊगू निवासी एक युवक की लखनऊ में उपचार दौरान मौत हो गई। युवक को लखनऊ के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उधर, गायत्री नगर भातू फार्म निवासी बुजुर्ग को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और बुखार आ रहा था। उसे बुधवार को हैलट में भर्ती कराया गया था, जहां गुरुवार को उनकी मौत हो गई। मौत के बाद जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई।

सफीपुर सीएचसी में हुई जांच में कोतवाली में तैनात सिपाही व ओसिया गांव के युवक को संक्रमित पाया गया। मियागंज व पुरवा में एक-एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। औरास के अहिराना वार्ड में किशोरी और इनायतपुर बर्रा में युवक संक्रमित मिला। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार गुरुवार को शुक्लागंज में 11, सरोसी में एक, पुरवा में एक, नवाबगंज में एक और मियागंज में एक युवक संक्रमित मिला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें