Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उन्नाव35 nursing home workers out of vaccination in Unnao from first phase

उन्नाव में पहले चरण से 35 नर्सिंग होम कर्मी वैक्सीनेशन से बाहर

उन्नाव | हिन्दुस्तान संवाद पहले चरण के वैक्सीनेशन में 35 नर्सिंग होम के स्वास्थ्य कर्मियों को टीका नहीं लग सकेगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि कोविड...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावSun, 10 Jan 2021 11:22 PM
share Share

उन्नाव | हिन्दुस्तान संवाद

पहले चरण के वैक्सीनेशन में 35 नर्सिंग होम के स्वास्थ्य कर्मियों को टीका नहीं लग सकेगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि कोविड वैक्सीनेशन के लिए उन्होंने पंजीकरण ही नहीं कराया है। पंजीकरण न कराने वाले नर्सिंग होम संचालकों से इस संबंध में अब तक कोई सवाल भी नहीं पूछा गया है।

शासन ने कोविड वैक्सीनेशन के पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को शामिल किया है। इसमें सरकारी अस्पताल व प्राइवेट अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी, आशा और एएनएम शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार की गई पहली सूची में 11 हजार स्वास्थ्य कर्मियों को शामिल किया गया है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि सूची तैयार करने से पहले सभी नर्सिंग होम संचालकों को निर्देश दिए गए कि थे वह अपने स्टाफ का पूरा ब्योरा उपलब्ध कराएं। हालांकि जिले में पंजीकृत 99 नर्सिंग होम में सिर्फ 64 ने ही पैरामेडिकल स्टाफ का ब्योरा भेजा। ऐसे में उन्हें कोविड वैक्सीनेशन के पहले चरण में शामिल कर लिया गया, जबकि 35 नर्सिंग होम के स्वास्थ्य कर्मी पहली सूची में शामिल नहीं हो सके।

उधर, सोमवार को होने वाले ड्राइरन से पहले मुख्य कोल्ड चेन प्वाइंट जिला अस्पताल से अचलगंज और बीघापुर सीएचसी तक सुरक्षा घेरे में वैक्सीन बॉक्स पहुंचाए गए। इस दौरान वैक्सीन बॉक्स के तापमान की लगातार निगरानी होती रही।

निर्धारित तापमान पर सीएचसी में वैक्सीन बॉक्स रिसीव होने के बाद स्वास्थ्य अधिकारियों ने राहत की सांस ली। स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को वैक्सीन बॉक्स के ट्रांसपोर्टेशन का पूर्वाभ्यास किया। जिला अस्पताल स्थित कोल्ड चेन प्वाइंट से दो वैक्सीन बॉक्स को वैक्सीन वैन के जरिए दोपहर 12:30 बजे अचलगंज सीएचसी व बीघापुर के लिए रवाना किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें