Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उन्नाव3 corona infected and found including isolation ward personnel

आइसोलेशन वार्ड कर्मी समेत 3 कोरोना संक्रमित और मिले

3 corona infected and found, including isolation ward personnel

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावSun, 14 June 2020 11:52 PM
share Share

जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में तैनात स्वास्थ्य कर्मी समेत तीन लोग रविवार को कोरोना से संक्रमित पाए गए। इनमें पति के साथ महाराष्ट्र से लौटी महिला व सराफा व्यवसाई के घर खाना बनाने वाली महिला भी शामिल है। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 88 हो गई है।

जिला अस्पताल के आसिोलेशन वार्ड में तैनात पुरुष स्वास्थ्य कर्मी को सांस लेने में तकलीफ होने पर शनिवार रात उसका सैंपल लिया गया था। ट्रूनॉट मशीन में हुई जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया। रिपोर्ट का सत्यापन कराने के लिए स्वास्थ्य कर्मी का सैंपल लखनऊ जांच के लिए भेजा गया है। इसी तरह पीडी नगर में कोरोना संक्रमित पाए गए सराफा व्यवसाई के घर खाना बनाने वाली महिला की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अस्पताल प्रशासन ने ट्रूनॉट मशीन से जांच के बाद सैंपल लखनऊ भेज दिया था। जांच में उसे कोरोना से संक्रमित पाया गया। महिला को दो दिन पूर्व ही बिछिया एलवन हास्पिटल में भर्ती करा दिया गया था।

आसीवन क्षेत्र के हैदराबाद के गांधी नगर निवासी एक महिला को भी कोरोना से संक्रमित पाया गया है। महिला तीन दिन पूर्व पति के साथ महाराष्ट्र से वापस गांव लौटी थी। सांस लेने में तकलीफ होने पर उसे आईसोलेट कराने के बाद सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। सीएमओ डॉ. कैप्टन आशुतोष ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मी व महाराष्ट्र से लौटी महिला को बिछिया एलवन हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें