Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao News21 corona including ANM infected in Unnao

उन्नाव में एएनएम समेत 21 कोरोना संक्रमित

Unnao News - 21 corona including ANM infected in Unnao.

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावFri, 18 Sep 2020 03:16 AM
share Share
Follow Us on

जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। गुरुवार को टेनरी कर्मी और एएनएम समेत 21 लोग संक्रमित पाए गए। इनमें सात लोगों को होम आइसोलेट कराया गया है।

दही चौकी स्थित एक चर्म टेनरी में काम करने वाले युवक को कोरोना से संक्रमित पाया गया। कांटेक्ट ट्रेसिंग के तहत शुक्रवार को टेनरी के अन्य कर्मियों की जांच की जाएगी। इसके अलावा कांशीराम निवासी एक एएनएम को भी कोरोना से संक्रमित पाया गया। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार एंटीजन जांच में सिकंदरपुर करन ब्लॉक में दो, बीघापुर में एक, पुरवा में एक, नवाबगंज में एक, मियागंज में दो, सफीपुर में तीन, बांगरमऊ में दो, फतेहपुरचौरासी में एक, शुक्लागंज में छह, शहर के काशीराम कॉलोनी में एक, जिला अस्पताल में एक को संक्रमित पाया गया।

जिले में सक्रिय केस की संख्या अब 581 हो गयी है। गुरुवार को कोरोना से 49 लोग स्वस्थ हुए, जिसमें कोविड हॉस्पिटल औरास में सात, बिछिया में पांच, श्री राम मूर्ति स्मारक से पांच और होम आइसोलेशन से 32 लोग स्वस्थ हुए। जिले में अब तक कुल स्वस्थ हुए व्यक्तियों की संख्या 2333 हो गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें