40 बूथ पर 1855 ने लगवाया सेहत का टीका
उन्नाव। संवाददाता कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण जरूरी है। हालांकि बूथों...
उन्नाव। संवाददाता
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण जरूरी है। हालांकि बूथों पर अब तक वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या नहीं बढ़ सकी है। बुधवार को 40 बूथों पर 1855 ने सेहत का टीका लगवाया।हालांकि इनमें दूसरी डोज लगवाने वालों की संख्या अधिक रही।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. नरेंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार को शहर व ग्रामीण क्षेत्र में 40 बूथ आयोजित किये गए थे।जिसमें 1855 लोगों ने टीका लगवाया। पहली डोज लगवाने वालों की संख्या 627 और दूसरी डोज लगवाने वालों की संख्या 1228 रही। उन्होंने बताया कि उन्नाव शहर में सबसे अधिक 348 लोगो ने वैक्सीन लगवाई। जबकि नवाबगंज में 252 और शुक्लागंज में 220 लोगों ने वैक्सीन लगवाई
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।