उन्नाव में कोतवाल की बेटी समेत 18 और संक्रमित
18 more, including Kotwal's daughter, infected in Unnao
कोरोना संक्रमितों की लंबी फेहरिस्त खड़ी हो गई है। गंगाघाट थानेदार के बाद उसकी बेटी भी कोरोना से संक्रमित पाई गई। कोतवाली में तैनात महिला सिपाही समेत 18 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसमें से 10 शुक्लागंज इलाके के हैं। संक्रमितों में एक प्रवासी व शहर के तालिब सरायं की रहने वाली मां-बेटी भी शामिल हैं।
गंगाघाट इंस्पेक्टर के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उनके संपर्क में रहे 20 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें उनकी बेटी और कोतवाली में तैनात महिला सिपाही और इंस्पेक्टर के हमराह को संक्रमित पाया गया है। शहर के तालिब सरायं निवासी 30 वर्षीय महिला और उसकी 3 साल की बेटी भी संक्रमित पाई गई है। बन्धुहार निवासी 18 वर्षीय युवक, मियागंज के हैदराबाद की महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। गंगाघाट के पोनी रोड निवासी दंपति व उनके बेटे को कोरोना से संक्रमित पाया गया है। संक्रमितों के संपर्क में आने पर सभी को सरस्वती मेडिकल कॉलेज में आइसोलेट कराया गया था। प्रेम नगर की किशोरी, महिला व उसकी 2 वर्षीय बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसमें तीन पॉजिटिव रिपोर्ट ट्रनेट जांच में आई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।