दंपति सहित 15 संक्रमित, 22 स्वस्थ हुए
जिले में शनिवार को दंपति व स्वास्थ्य कर्मी सहित 15 लोग संक्रमित पाए गए। जबकि कोरोना से 22 लोग स्वस्थ हुए। संक्रमितों में सात लोगों को होम आइसोलेट कराया गया...
जिले में शनिवार को दंपति व स्वास्थ्य कर्मी सहित 15 लोग संक्रमित पाए गए। जबकि कोरोना से 22 लोग स्वस्थ हुए। संक्रमितों में सात लोगों को होम आइसोलेट कराया गया है।
मियागंज अस्पताल में हुई जांच में दंपति व एक अन्य युवक को संक्रमित पाया गया। जबकि हिलौली स्वास्थ्य केंद्र में तैनात कर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।
स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार शनिवार को जिले में 15 लोग कोरोना से संक्रमित मिले। जिसमें एंटीजन जांच में नौ, ट्रू नाट से हुई जांच में एक और अन्य लैब की जांच में 5 लोग पॉजिटिव पाए गए। जिनमें सुमेरपुर में एक, हिलौली में दो, हसनगंज में एक, मियागंज में तीन, शुक्लागंज में एक और शहर उन्नाव में एक युवक संक्रमित मिला। सीएमओ डॉ आशुतोष ने बताया कि जिले में कोरोना के सक्रिय केस की संख्या 474 है। अब तक 2956 लोग इससे ठीक हो चुके हैं। जबकि शनिवार को 22 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए
डीएम ने कोविड अस्पताल का किया औचक निरीक्षण
उन्नाव। बिछिया व नवाबगंज क्षेत्र स्थित कोविड एल-वन हॉस्पिटल व श्री राम मूर्ति हास्पिटल का डीएम रवीन्द्र कुमार ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोनों हॉस्पिटल में थर्मल, स्कैनर व पल्स ऑक्सीमीटर सभी सुव्यवस्थित पाया गया। निरीक्षण के दौरान सभी अस्पताल कर्मी उपस्थित पाए गए। अस्पताल के परिसर, कमरों व शौचालयों की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के साथ समय-समय पर सैनेटाईजर भी करवाए जाने और मरीजों की सुविधा के लिए पेयजल, बिजली आदि व्यवस्थाएं सुचारू रखने के दिशा निर्देश दिए। साथ ही पर्याप्त मात्रा में गैस सेलेन्डर, पीपी किट, चादर, मास्क, ग्लब्स, चश्मे आदि की उपलब्धता बनाए रखने का विशेष ध्यान रखने को कहा है। निरीक्षण दौरान डीएम ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से दूरभाष पर बात करते हुए उनके स्वास्थ्य व अस्पताल की व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
153 लोगों की हुई जांच
चकलवंशी । मियागंज अस्पताल में 153 लोगों की रैपिड एंटीजन टेस्ट में पति पत्नी सहित तीन लोगों की जांच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमित पाए गए जिन्हें स्वास्थ्य टीम होम क्वारंटाइन कर दिया है
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।