1497 हेल्थ वर्कर्स को लगी कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज
उन्नाव। हिन्दुस्तान संवाद जिले में शुक्रवार को 20 सत्रों पर हेल्थ वर्कर्स को...
उन्नाव। हिन्दुस्तान संवाद
जिले में शुक्रवार को 20 सत्रों पर हेल्थ वर्कर्स को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई। जबकि 147 लोगों ने दूसरी डोज के वैक्सीनेशन से दूरी बना ली। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार इन कर्मियों को दूसरे मॉपअप राउंड में वैक्सीनेशन का मौका दिया जाएगा।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. नरेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार को जिले में 1644 स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड वैक्सीनेशन की दूसरी डोज लगनी थी। बीस सत्रों पर वैक्सीनेशन के लिए सभी स्वास्थ्य कर्मियों को कोविन पोर्टल से मैसेज भेजे गए थे। हालांकि इनमें 147 लोगों ने दूसरी डोज नहीं लगवाई। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नरेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार को जिला अस्पताल में दो बूथ, सरस्वती मेडिकल कालेज, नवाबगंज, हसनगंज, बांगरमऊ, पुरवा, सफीपुर, औरास और अचलगंज में कोविड वैक्सीन लगाई गई।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने किया निरीक्षण
कोविड वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में शत प्रतिशत टीकाकरण कराने के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों को केंद्रों का निरीक्षण करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। डा. एके रावत, डा. आरके गौतम, डा. अर्जुन सिंह सारंग, डॉ. जेआर सिंह, डॉ. ललित कुमार, डॉ. नरेंद्र सिंह, लाल बहादुर यादव ने स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया।
औरास में हुआ 107 फीसद टीकाकरण
शुक्रवार को औरास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 107 फीसदी टीकाकरण हुआ। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को यहां 71 स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगनी थी। इसमें 76 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। वैक्सीनेशन में पहले चरण में छूटे स्वास्थ्य कर्मियों को भी शामिल किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।