विज्ञान मॉडल में उस्ताद, 107 छात्र बने अवार्ड के हकदार
Unnao News - उन्नाव में 107 छात्र-छात्राएं विज्ञान में रचनात्मक मॉडलों के प्रदर्शन के लिए इंस्पायर अवार्ड के लिए चयनित किए गए हैं। इनमें 82 परिषदीय विद्यालय और 25 मान्यता प्राप्त विद्यालय से हैं। हर छात्र को 10...

उन्नाव, संवाददाताÜ। विज्ञान में रचनात्मक मॉडलों का प्रदर्शन करने वाले 107 छात्र-छात्राएं को इंस्पायर अवार्ड के लिए चयनित किया गया है। इसमें 82 छात्र परिषदीय विद्यालय और 25 मान्यता प्राप्त विद्यालय से चयनित किए गए हैं। वैज्ञानिक सोच के लिए प्रोत्साहित करने के लिए प्रत्येक छात्र-छात्रा को 10 हजार रुपये की धनराशि दी गई। इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत जिले के जूनियर स्कूलों से आवेदन मांगे गए थे। इसमें करीब आठ सैकड़ा स्कूलों के ढाई हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन किया था। छात्रों ने अपने विज्ञान के रचनात्मक मॉडल के अलावा दूसरी अन्य जानकारी पेश की थी। इसमें सबसे अच्छे मॉडल बनाने वाले छात्रों का चयन किया गया। कई छात्र ऐसे भी रहे, जिनके मॉडलों को टॉप-10 की सूची में रखा गया। बिछिया से नौ और नगर से तीन छात्र शामिल हैं। बिछिया से योजना में चयन होने वालों में यूपीएस जमुका शिवा, चांदपुर से सूरज, कंपोजिट बिछिया से चांदनी, कोटरा तन्वी, केजीबीवी महक, पवई से सोनाली, जरगांव से मानसी, सराय कटियान कंपोजिट से अभिषेक, रायपुर बुजुर्ग से आदित्य, नगर क्षेत्र से उप्रावि कंपोजिट किला अलीशानूर, उप्रावि आवास विकास राजेपुर से रितिक और शिवम का नाम शामिल है। इसके अलावा दूसरे ब्लॉक के 95 छात्र योजना के लाभ में शामिल रहे। सभी छात्रों को बीएसए संगीता सिंह, मुख्यालय बीईओ संजय यादव के अलावा बीईओ बिछिया बिनोद पांडेय व अन्य ने शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।