Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Unnao youth won 25 lakh rupees by answering 13 questions in KBC

KBC में उन्नाव के युवक ने किया कमाल, 13 सवालों के जवाब देकर जीते 25 लाख रुपये

  • उन्नाव के एक युवक ने रियलटी शो केबीसी में कमाल कर दिया। उसने बिगबी के 13 सवालों के सही जवाब देकर 25 लाख रुपये जीत लिए। सुधीन ने सारे सवालों का जवाब बेबाकी से दिया। इस कार्यक्रम का प्रसारण 14 से 15 अगस्त को सोनी टीवी पर होगा।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, उन्नावWed, 14 Aug 2024 04:42 PM
share Share

यूपी के उन्नाव के रहने वाले एक युवक ने रियलटी शो कौन बनेगा करोड़पति में कमाल कर दिया। सुधीर नाम के युवक ने 13 सवालों के सही जवाब देकर 25 लाख रुपये जीत लिए। सुधीर ने केबीसी की हॉटसीट पर बैठकर अमिताभ बच्चन के सवालों का बेबाकी से जवाब दिया। इससे खुश गांव वालों ने सुधीर का लौटने पर जोरदार स्वागत किया। जिले में इसकी चर्चा चारों तरफ हो रही है।

जून में हुआ था ऑडीशन

बांगरमऊ के अंगनेखेड़ा मजरा सकरौली के रहने वाले सुधीर ने केबीसी का हिस्सा बनने के लिए अप्रैल 2024 में रजिस्ट्रेशन कराया था। इसके बाद मोबाइल पर आए प्रश्नों के उत्तर दिए थे। जून में दिल्ली में ऑडीशन हुआ और केबीसी के लिए उसका चयन हुआ। 23 जुलाई को मुंबई पहुंचे और वहां दो दिन केबीसी की हॉटसीट पर बिग बी के सवालों का सामना किया।

14वें सवाल पर अटकें

लाइफलाइन के साथ सुधीर ने 13 सवालों के उत्तर दिए लेकिव वह अमिताभ बच्चन के 14वें प्रश्न पर आकर अटक गए। हालांकि आखिर मे सुधीर ने गेम क्विट करने का निर्णय लिया। लिया। बिगबी ने उनके जीते 25 लाख रुपये खाते में ट्रांसफर कर दिए।  सुधीर की सफलता से खुश उच्च प्राथमिक विद्यालय धन्नापुरवा सकरौली की प्रधानाचार्या गीता यादव, सहायक शिक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह ने सुधीर कुमार को बुलाकर सम्मानित किया।

बांगरमऊ में ही हुई शिक्षा

सुधीर की प्रारंभिक शिक्षा उच्च प्राथमिक विद्यालय धन्ना पुरवा सकरौली में हुई। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बीडीएस इंटर कॉलेज बांगरमऊ से किया। बीएसएसी के बाद इस समय सुधीर डीएलएड कर रहे है। अंगनेखेड़े गांव के ठाकुर प्रसाद, अभिषेक तिवारी, संतोष कुमार सिंह, शिखा सिंह, रजिया खातून, कौशलेंद्र कुमार शिक्षक और बच्चे सुधीर की सफलता पर खुशी जाहिर करने को मौजूद रहे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें