Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़two year se hai prem prasang premi nahi kar raha shadi teen bacchon ki mother ne police chauki ke bahar lagai aag

दो वर्षों से है प्रेम-प्रसंग, प्रेमी नहीं कर रहा शादी, तीन बच्चों की मां ने पुलिस चौकी के बाहर लगाई आग

  • यूपी के संभल में प्रेम-प्रसंग के चलते एक महिला ने पुलिस के चौकी के बाहर खुद को आग लगा ली। महिला तीन बच्चों की मां है। महिला ने अपने प्रेमी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए आत्मघाती कदम उठाया।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, संभलThu, 17 Oct 2024 08:24 PM
share Share

यूपी के संभल में प्रेम-प्रसंग के चलते एक महिला ने पुलिस के चौकी के बाहर खुद को आग लगा ली। महिला तीन बच्चों की मां है। महिला ने अपने प्रेमी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए आत्मघाती कदम उठाया। आग बुझाते समय पुलिसकर्मी और राहगीर भी झुलस गए। गंभीर हालत में महिला को जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया। महिला का आरोप है कि मोहल्ले के युवक से उसका दो वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा है, लेकिन वह अन्य महिलाओं के चक्कर में उससे निकाह नहीं कर रहा है। पीड़िता ने प्रेमी के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। हालांकि पुलिस का दावा है कि घटना से करीब सवा घंटा पहले ही मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर चुकी थी।

कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला निवासी महिला के पति की तीन वर्ष पहले मौत हो गई। पति की मौत के सालभर बाद तीन बच्चों की मां के मोहल्ले के युवक से प्रेम-संबंध बन गए। प्रेमी युवक महिला को निकाह करने का झांसा देकर टालता रहा। गुरुवार दोपहर को महिला कोतवाली पहुंची और प्रेमी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने महिला को तहरीर लेने के बाद रिसीविंग देकर घर भेज दिया और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया। महिला घर लौट गई लेकिन दोपहर बाद करीब सवा चार बजे बोतल में पेट्रोल लेकर चौधरी सराय पुलिस चौकी पहुंच गई और प्रेमी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई।

चौकी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिला को समझाया लेकिन वह चौकी के गेट पर आ गई और जब तक किसी को कुछ समझ आता, उसने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। महिला की चीख-पुकार सुनकर पुलिसकर्मी और राहगीर आग बुझाने दौड़े। आग से महिला गंभीर रूप से झुलस गई। सिपाही कपिल संधू और राहगीर प्रमोद सैनी भी आग बुझाते समय झुलस गए। महिला को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया। महिला का जिला अस्पताल में इलाज करने वाले डॉ. चमन प्रकाश ने बताया कि वह करीब 60 प्रतिशत झुलसी है। उसकी स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई का कहना है कि महिला के पति की तीन वर्ष पहले मौत हो चुकी है। मोहल्ले के एक युवक से उसका दो वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। महिला ने गुरुवार को कोतवाली में प्रेमी के खिलाफ कार्रवाई के लिए तहरीर दी थी। इसके आधार पर दिन में 03:10 बजे मुकदमा दर्ज कर लिया। महिला घर लौट गई लेकिन उसके सवा घंटे बाद महिला पुलिस चौकी पहुंची और आग लगा ली। आरोपी युवक इस समय पंजाब में है। पुलिस ने जल्द उसकी गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था लेकिन किसी के उकसाने पर महिला ने आत्मघाती कदम उठाया है। मामले की जांच की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें