Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Two planes can land simultaneously at Babatpur airport PM Modi will give gift worth crores to Varanasi on 11 april

बाबतपुर एयरपोर्ट पर एक साथ उतर सकेंगे दो विमान, 11 को पीएम मोदी वाराणसी को देंगे करोड़ों की सौगात

  • वाराणसी का बाबतपुर एयरपोर्ट अब सिक्सलेन का हो जाएगा। बाबतपुर एयरपोर्ट के पास बनने वाली सिक्सलेन टनल के निर्माण की 11 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आधारशिला रखेंगे। इसके अलावा भी पीएम मोदी जिले को करोड़ों की सौगात देंगे।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, वाराणसीSun, 6 April 2025 04:09 PM
share Share
Follow Us on
बाबतपुर एयरपोर्ट पर एक साथ उतर सकेंगे दो विमान, 11 को पीएम मोदी वाराणसी को देंगे करोड़ों की सौगात

वाराणसी का बाबतपुर एयरपोर्ट अब सिक्सलेन का हो जाएगा। बाबतपुर एयरपोर्ट के पास बनने वाली सिक्सलेन टनल के निर्माण की 11 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आधारशिला रखेंगे। इसके अलावा भी पीएम मोदी जिले को करोड़ों की सौगात देंगे। एयरपोर्ट अथारिटी के अफसरों के मुताबिक इससे रन-वे का विस्तार होगा और एयरपोर्ट पर एक साथ करीब दो विमान लैंड और टेकआफ कर सकेंगे। वर्तमान में एयरपोर्ट पर कुल लगभग 45 विमान आवागमन करते हैं। टनल के निर्माण के बाद एक दिन में करीब 110 विमानों की आवाजाही हो सकेगी। इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगने वाले जाम से भी मुक्ति मिलेगी।

एयरपोर्ट के विस्तारीकरण में बाबतपुर चौराहा और बसनी से पुरा रघुनाथ तक एनएच-21 (वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग) का अस्तित्व खत्म हो जाएगा। यह एयरपोर्ट के रन-वे का हिस्सा हो जाएंगे। इसकी जगह सिक्सलेन टनल बनेगी। जिसकी लम्बाई 450 मीटर होगी। इसके लिए बाबतपुर फ्लाईओवर के थोड़ा आगे से कर्व देकर (घुमाकर) फोरलेन अप्रोच रोड बनेगी, जो पुरा रघुनाथ तक जाएगी। 2.4 किलोमीटर लम्बे इस प्रोजेक्ट पर 652.64 करोड़ खर्च होंगे। जिसमें सिर्फ टनल निर्माण पर 325 करोड़ लागत आएगी। इसके लिए पुरा रघुनाथ, सोहना और बसनी की 10.50 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहीत की गई है।

ट्रांसपोर्ट नगर में 100 ट्रकों की पार्किंग

वीडीए प्रशासन की ओर से मोहनसराय में बनने वाले ट्रांसपोर्ट नगर में 12 करोड़ रुपये विकास कार्य कराया जाएगा। इनमें 100 से अधिक ट्रकों की पार्किंग शामिल है। ट्रक ड्राइवरों के लिए ड्रॉरमेट्री सुविधा भी होगी। सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरों की निगरानी रहेगी। गोदाम, शॉपिंग कॉम्पलेक्स, रेस्टोरेंट बनेंगे।

11 पार्कों का होगा सुंदरीकरण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहर के 11 पार्कों के जीर्णोद्धार, सुंदरीकरण का भी शिलान्यास करेंगे। अशोक नगर ब्लॉक ए और ब्लॉक बी, महादेव नगर कॉलोनी में दो पार्क, ऑफिसर्स कॉलोनी, पत्रकारपुरम कॉलोनी, कांशीराम योजना में चार पार्कों, बिरदोपुर में शंकरपुरी पार्क का जीर्णोद्धार होगा।

चौराहों पर 35 कलाकृति से निखरेगी शहर की खूबसूरती

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहर में विभिन्न चौराहों पर 35 कलाकृतियों का भी उद्घाटन करेंगे। इससे शहर की खूबसूरती निखरेगी। इनमें फुलवरिया, सिकरौल, सेंट्रल जेल रोड पर कुछ कलाकृतियों का निर्माण किया गया है। हॉकी स्टिक, कथक करती नृत्यांगना, नंदी-शेर, सांडों की लड़ाई, तेजस, रूद्राक्ष, बोधि वृक्ष, वाराणसी के घाटों की प्रतिकृति को इन चौराहों पर लगाया जाएगा।

मिनी स्टेडियम में योग पैवेलियन, हॉकी, फुटबॉल फील्ड

शिवपुर में 6.15 करोड़ रुपये से वीडीए मिनी स्टेडियम बनाएगा। यहां योग पैवेलियन, वॉकिंग ट्रैक, बच्चों के खेलने का स्थान, ओपन जिम, इनडोर गेम हॉल, क्रिकेट नेट, हॉकी, फुटबॉल फील्ड बनेगी।

इन परियोजनाओं का लोकार्पण और लागत

  • जल जीवन मिशन की 130 ग्रामीण पेयजल योजनाएं- 345.12 करोड़
  • उमरहां-अटेसुवा मार्ग चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण- 43.85 करोड़
  • बाबतपुर-जमालापुर मार्ग चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण- 32.73 करोड़
  • वाराणसी-भदोही मार्ग से सेवापुरी ब्लॉक तक चौड़ीकरण- 21.98 करोड़
  • रामनगर-पंचवटी तिराहा से एनएच-19 तक किला कटरिया मार्ग सुदृढ़ीकरण- 5.79 करोड़
  • पुलिस लाइन परिसर में ट्रांजिट हॉस्टल निर्माण- 24.96 करोड़
  • पीएसी रामनगर में सुरक्षाकर्मी बैरक निर्माण- 10.02 करोड़
  • छह वार्डों का सुंदरीकरण और पर्यटन विकास कार्य- 27.33 करोड़
  • सामनेघाट पुनर्विकास- 10.55 करोड़
  • शास्त्री घाट विकास- 10.55 करोड़
  • मांडवी तालाब का पर्यटन विकास कार्य- 4.18 करोड़
  • राजकीय पॉलीटेक्निक (कुरु, पिंडरा) का निर्माण- 10.70 करोड़
  • ● सरदार वल्लभभाई पटेल राजकीय महाविद्यालय (बरकी, सेवापुरी) का निर्माण- 7.60 करोड़
  • ● ग्रामीण क्षेत्र में 100 आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण- 12 करोड़
  • ● ग्रामीण क्षेत्र में 356 पुस्तकालयों की स्थापना- 7.12 करोड़
  • ● शहर के महत्वपूर्ण स्थलों पर स्कल्पचर स्थापना- 9.34 करोड़
  • ● 400 केवी सब स्टेशन और सम्बंधित ट्रांसमिशन लाइनें (साहूपुरी, चंदौली)- 493.97 करोड़
  • ● 400 केवी सब स्टेशन और सम्बंधित ट्रांसमिशन लाइनें (मछलीशहर, जौनपुर)- 428.74 करोड़
  • ● 400 केवी सब स्टेशन और सम्बंधित ट्रांसमिशन लाइनें (भदौरा, गाजीपुर) - 122.70 करोड़
अगला लेखऐप पर पढ़ें