Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Two managers were conducting board exams at their home Hardoi report filed against 22 STF 19 arrested

अपने घर पर बोर्ड की परीक्षा करवा रहे थे दो प्रबंधक, 22 पर रिपोर्ट, एसटीएफ ने 19 को किया गिरफ्तार

  • यूपी बोर्ड परीक्षा में शुक्रवार को अपने घरों में 10वीं का अंग्रेजी और 12वीं का कृषि अर्थशास्त्र का पेपर सॉल्वरों से हल कराने के मामले में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने दो प्रबंधकों समेत 22 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, हरदोईSat, 8 March 2025 11:00 PM
share Share
Follow Us on
अपने घर पर बोर्ड की परीक्षा करवा रहे थे दो प्रबंधक, 22 पर रिपोर्ट, एसटीएफ ने 19 को किया गिरफ्तार

यूपी बोर्ड परीक्षा में शुक्रवार को अपने घरों में 10वीं का अंग्रेजी और 12वीं का कृषि अर्थशास्त्र का पेपर सॉल्वरों से हल कराने के मामले में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने दो प्रबंधकों समेत 22 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। इनमें कॉलेज के शिक्षक और सॉल्वर भी शामिल हैं। पांच किशोरियों समेत 19 को गिरफ्तार किया गया है। एक कॉलेज का प्रबंधक अनिल सिंह, क्लर्क और साथी फरार है। कछौना कोतवाली पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।

एसटीएफ को शुक्रवार को सूचना मिली थी कि कछौना क्षेत्र के जगन्नाथ सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज कटिया मऊगढ़ी के प्रबंधक अनिल सिंह और जय सुभाष महाबली इंटर कॉलेज दलेननगर के प्रबंधक राममिलन सिंह अपने घरों में बोर्ड परीक्षा के पेपर सॉल्वर से हल करा रहे हैं। दोनों के घर कॉलेज के पास हैं और दोनों ही केंद्र व्यवस्थापक हैं। इसी आधार पर एसटीएफ के उपाधीक्षक प्रमेश कुमार शुक्ल ने अपनी टीम के साथ दोनों जगहों पर छापा मारा था। यहां कई सॉल्वर पेपर देते मिले थे।

एसटीएफ ने दोनों जगहों से 16 लोगों को गिरफ्तार करते हुए अंग्रेजी की 19 व एक अर्थशास्त्र की उत्तर पुस्तिका, 65 प्रवेश पत्र, 27 विभिन्न तिथियों में सम्मिलित छात्रों के नाम, रोल नंबर की सूची, आठ मोबाइल, 12 नकल पर्ची, दो आधार कार्ड, एक पैनकार्ड, एक डीएल, 1550 रुपये नकद बरामद किए थे। इसी आधार पर एसटीएफ के उप निरीक्षक जावेद आलम सिद्दीकी और इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार ने कछौना कोतवाली में 22 लोगों के खिलाफ अलग-अलग रिपोर्ट दर्ज कराई है। एएसपी नृपेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच सीओ बघौली को सौंपी गई है। पकड़े गए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें