हाईवे पर सीएनजी गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी भीषण आग, दोनों तरफ से रोके गए वाहन
- यूपी के शाहजहांपुर जिले में जलालाबाद हाईवे पर शनिवार शाम बड़ा हादसा हो गया। सीएनजी गैस सिलेंडर लेकर शाहजहांपुर की ओर जा रहे ट्रक में कांट क्षेत्र के पुरैना गांव के पास आग लग गई।
यूपी के शाहजहांपुर जिले में जलालाबाद हाईवे पर शनिवार शाम बड़ा हादसा हो गया। सीएनजी गैस सिलेंडर लेकर शाहजहांपुर की ओर जा रहे ट्रक में कांट क्षेत्र के पुरैना गांव के पास आग लग गई। आग लगी देख कर ग्रामीणों ने कैप्सूल चालक और हेल्पर को जानकारी दी। आग देख कर चालक और हेल्पर के होश उड़ गए, वह बीच हाईवे पर ट्रक छोड़ कर भाग गए। इस दौरान जलालाबाद और कांट पुलिस ने दोनों ओर एक-एक किलोमीटर पहले ही यातायात को रोक दिया। फायर बिग्रेड की टीम मौके पर आग पर काबू पाया।
शनिवार शाम करीब पौने छह बजे जलालाबाद की ओर से कांट की ओर आ रहे सीएनजी गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में आग लगने के बाद पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया। पास में स्थित पुरैना गांव के लोगों को भी पुलिस ने दूर ही रहने को कहा। इस दौरान वहां ददरौल विधायक अरविंद कुमार सिंह भी पहुंच गए। उन्होंने जिले के आला अधिकारियों को हादसे की जानकारी दी, इसके बाद फायर सर्विस, पुलिस, प्रशासन के अधिकारी तेजी से सक्रिय हो गए। फायर बिग्रेड की टीम ने पहुंचते ही पहले स्थिति का जायजा लिया, इसके बाद आग बुझाई। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।