Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Truck fell from 40 feet height on railway track in Kanpur, one dead, 19 trains stuck

कानपुर में 40 फीट ऊंचाई से रेलवे ट्रैक पर गिरा ट्रक, एक की मौत, फंसी रहीं 19 ट्रेनें

यूपी के कानपुर में 40 फीट ऊंचाई से रेलवे ट्रैक पर ट्रक गिरा। हादसे में एक की मौत हो गई। इस दौरान 19 ट्रेनें फंसी रहीं।

Deep Pandey हिन्दुस्तानFri, 6 Sep 2024 12:42 AM
share Share

कानपुर-झांसी रेलमार्ग पर गुरुवार शाम गुजैनी फ्लाईओवर की रेलिंग को तोड़ते हुए अनियंत्रित ट्रक 40 फीट नीचे रेलवे ट्रैक पर गिरने से एक की मौत हो गई। हादसे में ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन टूटने से कानपुर-झांसी रेलमार्ग के अप-डाउन रेलमार्ग पर संचालन पूरी तरह से ठप हो गया। घटना के 68 मिनट बाद झांसी मार्ग की डाउन लाइन को फिट करके कॉशन देकर ट्रेन संचालन शुरू कराया जा सका। अप लाइन पर संचालन शुरू कराने के प्रयास हो रहे हैं। झांसी रूट की 19 ट्रेनें फंसी रहीं।

शाम को ट्रक के गिरने के बाद तेज धमाका सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को हटाकर बिल्हौर के रहमतपुर गांव निवासी ट्रक चालक रामकिशोर (27) को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा। लेकिन डॉक्टरों ने चालक रामकिशोर को मृत घोषित कर दिया। रेलवे पुलिस ने क्रेन को बुलाया और ट्रक को हटाया। संचालन ठप होने से कानपुर सेंट्रल पर सिकंदराबाद एक्सप्रेस गोविंदपुरी में चित्रकूट एक्सप्रेस तो भीमसेन के आउटर औऱ होल्डिंग एरिया में चित्रकूट एक्सप्रेस और झांसी इंटरसिटी को खड़ा करा दिया गया है। झांसी रूट की 19 ट्रेनें फंसी रहीं। झांसी पीआरओ मनोज ने बताया कि देररात तक अप लाइन पर भी संचालन शुरू कराने के प्रयास हो रहे हैं। पनकी के कार्यवाहक थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रक को रेलवे ट्रैक से हटाकर संचालन शुरू करने के प्रयास हो रहे हैं।

बीस दिन पहले झांसी रेलमार्ग पर ही डिरेल हुई थी साबरमती

16 अगस्त को गोविंदपुरी और भीमसेन स्टेशन के पास ही साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन डीरेल हो गई थी। पिछले सप्ताह ही ट्रैक को फिट किया गया था और 20 दिन बाद फिर उसी रेलमार्ग पर कुछ ही दूरी पर ट्रक के ट्रैक पर आकर गिरने से संचालन ठप हुआ है। जूही आरपीएफ प्रभारी विमलेश ने बताया कि ट्रक चालक की मौत होने से जिला पुलिस में मामला दर्ज होगा। चालक की मौत न होती तो आरपीएफ थाने में मामला दर्ज होता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख