Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़troubled by bad touch lkg girl told mother about van driver actions teacher father caught him

बैड टच से परेशान LKG बच्‍ची ने मां को बताई वैन ड्राइवर की करतूत, शिक्षक पिता ने लिया ये ऐक्‍शन

  • आठ साल की बच्‍ची हरदोई रोड स्थित एक निजी स्कूल में LKG की छात्रा है। उसको स्कूल ले जाने के लिए बालागंज निवासी नितिन वैन लेकर आता था। छात्रा ने मां को बताया कि उसकी छुट्टी सबसे पहले होती है। ड्राइवर अंकल उसे स्कूल से कुछ दूर खड़ी गाड़ी में बैठा देते हैं, जहां चहल-पहल कम होती है।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, लखनऊ। हिन्‍दुस्‍तानWed, 20 Nov 2024 06:14 AM
share Share
Follow Us on

स्कूल की छुट्टी के बाद एलकेजी छात्रा से वैन ड्राइवर ने छेड़छाड़ की। कई दिनों से बैड टच किए जाने पर छात्रा असहज हो गई। उसने मां को ड्राइवर की करतूत के बारे में बताया। इससे परिवार वाले परेशान हो गए। इस बीच ड्राइवर ने वैन संचालक के यहां नौकरी छोड़ दी। यह जानकारी मिलने के बाद से परिवार वाले आरोपित को तलाश रहे थे। सोमवार को छात्रा के शिक्षक पिता ने आरोपित को दबोच कर पीटने के बाद पुलिस के सुपुर्द किया।

लखनऊ के काकोरी क्षेत्र के रहने वाले शिक्षक की आठ वर्षीय बेटी हरदोई रोड स्थित एक निजी स्कूल में एलकेजी की छात्रा है। उसको स्कूल ले जाने के लिए बालागंज निवासी नितिन वैन लेकर आता था। छात्रा ने मां को बताया कि उसकी छुट्टी सबसे पहले होती है। दूसरे बच्चे बाद में आते हैं। ऐसे में ड्राइवर अंकल उसे स्कूल से कुछ दूर खड़ी में बैठा देते हैं, जहां चहल-पहल कम होती है।

पकड़े जाने के डर से दूसरी जगह चलाने लगा वैन

बेटी के साथ गंदी हरकत का पता चलने पर पिता ने ड्राइवर को तलाशना शुरू किया। यह पता चलने पर करीब एक हफ्ते पूर्व ही नितिन ने वैन संचालक के यहां नौकरी छोड़ दी और दूसरी जगह वैन चलाने लगा। पिता के मुताबिक सोमवार को नितिन के बारे में पता चला। वह परिचितों के साथ एक निजी स्कूल पहुंचे, जहां नितिन मौजूद था। उसको देखते ही परिवार वालों का सब्र जवाब दे गया। नितिन को दबोच कर बुरी तरह से पीटा गया। पिता के मुताबिक नितिन के भरोसे पर बेटी को स्कूल भेजते थे।

मुकदमा दर्ज कर आरोपित को भेजा गया जेल

इंस्पेक्टर अभिनव वर्मा ने बताया कि छात्रा के पिता ने तहरीर दी है, जिसके आधार पर नितिन के खिलाफ छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपित को न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेजा गया है।

बच्चों को बताएं बैड टच-गुड टच

- बच्चों को सही और गलत क्या होता है, इसका फर्क बताएं

- बच्चों को सिखाएं कि कोई गलत तरीके से छुए तो घर आकर जरूर बताएं

- कैसे मदद हासिल करनी है, इसकी जानकारी भी दें

- माता-पिता का मोबाइल नम्बर भी बच्चों को याद कराना चाहिए

- वैन, बस या रिक्शा ड्राइवर कैसे बर्ताव करते हैं, यह जानकारी लेनी चाहिए

- मासूम से छेड़छाड़ के लिए स्कूल से दूर वैन खड़ी करता था आरोपित

- पकड़े जाने के डर से छोड़ दी थी नौकरी, दूसरी वैन चलाने लगा था

पहले भी हुईं घटनाएं

- गुड़ंबा में एलकेजी छात्रा से वैन ड्राइवर ने की गंदी हरकत

- राजेंद्रनगर में कक्षा दो की छात्रा को ड्राइवर ने किया बैड टच

अगला लेखऐप पर पढ़ें