Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़triple murder yakubs throat cut screwdriver stuck in mansoor chest extent of cruelty in murder of husband wife and son

ट्रिपल मर्डर: याकूब का काटा गला, मंसूर के सीने में गाड़ा पेचकस, पति-पत्‍नी-बेटे की हत्‍या में क्रूरता की हद

  • तीनों के शव घर में ही खून से लथपथ पड़े मिले। इस तिहरे हत्याकांड से पुलिस महकमे के साथ-साथ क्षेत्र में भी हड़कंप मच गया। तीनों के शव और घटनास्थल गवाही दे रहा है कि पति-पत्‍नी और उनके बेटे की हत्‍या में निर्ममता की हदें पार कर दी गई है। याकूब ने हत्या से पहले काफी देर तक संघर्ष भी किया था।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, बिजनौर। हिन्‍दुस्‍तानMon, 11 Nov 2024 03:26 PM
share Share

Triple murder in Bijnor: यूपी के बिजनौर के कोतवाली नगर क्षेत्र में रविवार सुबह तिहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई। यहां मोहल्ला मिर्दगान खस्सो में दंपति और बेटे की ईंट और चाकू-पेचकस से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। तीनों के शव घर में ही खून से लथपथ पड़े मिले। इस तिहरे हत्याकांड से पुलिस महकमे के साथ-साथ क्षेत्र में भी हड़कंप मच गया। तीनों के शव और घटनास्थल गवाही दे रहा है कि पति-पत्‍नी और उनके बेटे की हत्‍या में क्रूरता की हदें पार कर दी गई है। याकूब ने हत्या से पहले काफी देर तक संघर्ष भी किया था। उसका शव कमरे में कपड़ों के नीचे छिपाया गया था। वहीं मंसूर के सीने में पेचकस गड़ा मिला। तिहरे हत्याकांड ने बिजनौर से लेकर लखनऊ तक के अफसरों को हिलाकर रख दिया है।

हत्यारोपियों ने पति-पत्नी और उनके बेटे की हत्या काफी निर्ममता से की है। इसकी गवाही तीनों के शव और घटनास्थल दे रहा है। पुलिस अफसरों के मुताबिक मंसूर अली और उसकी पत्नी का शव घर के बरामदे में नीचे पड़ा मिला, जबकि बेटे याकूब का शव एक कमरे में कपड़ों के नीचे छिपाया गया था। उसके गले को धारदार हथियार से काटा गया था, जबकि ईंट से भी कई वार किए गए थे। वहीं मंसूर के सीने में पेंचकस गड़ा मिला। पुलिस ने पेंचकस, चाकू और ईंट बरामद की है।

मुख्य टारगेट था याकूब

अधिकारियों की मानें तो हत्यारोपियों का टारगेट याकूब रहा होगा, क्योकि उसके शरीर पर ईंट, चाकू और पेंचकस के कई वार मिले है। पहचान होने के चलते हत्यारोपियों ने मंसूर और उसकी पत्नी की भी हत्या की होगी। वहीं पुलिस को घर में चार मोबाइल भी मिले हैं।

23 अक्टूबर को हुआ झगड़ा

पुलिस के मुताबिक जहूर और फुरकान को 23 अक्टूबर को झगड़ा हुआ था। फुरकान भी जहूर के घर के आसपास ही रहता था। झगड़े के बाद फुरकान ने करीब दो लाख रुपये नुकसान के बाद अपना मकान बेच दिया था और कांशीराम कॉलोनी में जाकर रहने लगा था।

चार के खिलाफ हत्‍या का मुकदमा दर्ज

परिजनों ने पड़ोसी समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। बताया जा रहा है कि पड़ोसी का मृतक के बेटे से विवाद हुआ था। एसपी बिजनौर अभिषेक झा ने बताया कि खुलासे के लिए पांच टीमों को गठन किया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें