Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Travel will be easy on Diwali, 94 special trains will run for more than 17 districts, 100 additional coaches will be ins

दिवाली पर सफर होगा आसान, 17 से ज्यादा जिलों के लिए चलेंगी 94 स्पेशल ट्रेनें, 100 अतिरिक्त कोच लगेंगे

दिवाली पर रेलवे यात्रियों का सफर आसान होगा। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे 94 अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन चलाएंगा। साथ ही नियमित ट्रेनों में 100 अतिरिक्त कोच लगाएं जाएंगे।

Deep Pandey हिन्दुस्तानWed, 16 Oct 2024 06:50 AM
share Share

दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे 17 से ज्यादा जिलों के लिए 94 अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन चलाएंगा। साथ ही नियमित ट्रेनों में 100 अतिरिक्त कोच लगाएं जाएंगे। यात्रियों की सुविधा के लिए सभी स्टेशनों पर क्यूआर कोड की सुविधा प्रदान की गई है। यात्री टिकट का ऑनलाइन भुगतान कर सकें। इतना ही नहीं 43 स्पेशल ट्रेनें लखनऊ मंडल से चलेंगी। वहीं 51 ट्रेन लखनऊ होकर गुजरेंगी।

यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल डीआरएम आदित्य कुमार ने कही। वह मंगलवार को लखनऊ मंडल में एक प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे। डीआरएम ने कहा कि लखनऊ मंडल के सभी 108 स्टेशन पर जहां पर टिकट काउंटर कम है। वहां अतिरिक्त काउंटर खोले जाएंगे। साथ ही क्यूआर कोड के माध्यम से कैशलेस टिकट का काम शुरू कर दिया गया है।

पिछले वर्ष की तुलना में इस साल 172 प्रतिशत स्पेशल ट्रेनों की बढ़ोत्तरी की गई है। उत्तर रेलवे में 2950 ट्रेनों में से लगभग 83 प्रतिशत त्योहार स्पेशल ट्रेनें यूपी, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम आदि राज्यों के लिए चलाई जाएंगी। इसमें लखनऊ, बरौनी, समस्तीपुर, सहरसा, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, जयनगर, दरभंगा, जोगबनी, पटना, कोलकाता, गुवाहाटी, हावड़ा, मुजफ्फरपुर, कटिहार, टाटानगर आदि क्षेत्रों में सबसे ज्यादा ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। रेलवे बोर्ड के निर्देश पर आरक्षित कोच में अनधिकृत प्रवेश को रोकने, ज्वलनशील पदार्थ नहीं ले जाने आदि की घटनाओं को रोकने के लिए आरपीएफ को अलर्ट किया गया है। इसके अलावा एफओबी, प्रवेश व निकास, प्लेटफॉर्मों, बुकिंग कार्यालयों पर चेकिंग स्टॉफ भी लगाये जाने को कहा है। स्टेशनों पर होल्डिंग क्षेत्र बनाने, बुजुर्गों, दिव्यांगों और महिलाओं स्टेशनों पर विशेष सुविधाएं किये जाने के आदेश दिये हैं।

निर्धारित प्लेटफॉर्म से चलेंगी ट्रेनें

यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने निर्देश दिया है कि स्पेशल ट्रेनों के लिए एक प्लेटफॉर्म निर्धारित कर दें, जिससे कि लोगों को असुविधाओं का सामना नहीं करना पड़े। इसके अलावा ऐन वक्त पर प्लेटफॉर्म ना बदला जाए।

लखनऊ से भोपाल के लिए चलेगी वंदे भारत

पूर्वोत्तर रेलवे की तरफ से लखनऊ के स्टेशनों से नई ट्रेन चलाने की तैयारी की है। रेलवे बोर्ड भोपाल से जल्द ही नई वंदे भारत ट्रेन चलाएगा। इसके साथ ही पुरी, कटरा और कोटा से ट्रेन चलाने के लिए बोर्ड को प्रस्ताव डीआरएम की तरफ से भेजा गया है। पिछले कई साल से लखनऊ से संचालित होने वाली नई ट्रेन नहीं मिली है। वहीं, गोमतीनगर स्टेशन के सेकंड फेज का का काम दिसंबर तक पूरा हो जाएगा।

ये भी सुविधाएं बढ़ाने के आदेश

- आसानी से टिकट मिल सकें, इसके लिए अतिरिक्त टिकट काउंटर, एटीवीएम विभिन्न जगहों पर हों

- सभी प्लेटफॉर्मों पर भोजन के लिए पर्याप्त काउंटर चलाएं, जनता खाना जरूर दें

- आपात परिस्थितियों में डॉक्टर और चिकित्सा कर्मचारी तैनात करें। सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखें

- स्टेशनों पर स्पेशल ट्रेनों और अतिरिक्त कोच के इंतजाम को लेकर नियमित रुप से अनाउंसमेंट करें

- सोशल मीडिया पर यात्री सुविधाओं के विस्तार को जरूर बतायें

- स्टेशन पर भीड़ नियंत्रण के लिए मनीला रस्सियों का प्रयोग करें, लाउडस्पीकर भी जरूर रखें

अगला लेखऐप पर पढ़ें