Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़topee laal kaarnaame kaale CM Yogi strong attack on SP chief Akhilesh Yadav in Kanpur

टोपी लाल, कारनामे काले, सीएम योगी का कानपुर में सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जोरदार हमला

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा की टोपी लाल लेकिन कारनामे काले हैं। समाजवादी पार्टी के कारनामों से हर कोई परिचित है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानThu, 29 Aug 2024 12:20 PM
share Share

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा की टोपी लाल लेकिन कारनामे काले हैं। समाजवादी पार्टी के कारनामों से हर कोई परिचित है। पन्ने पलटेंगे तो पाएंगे कि इनका इतिहास काले कारनामों से भरा है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा कि ये लोग इतिहास को दोहरा रहे हैं। गुंडागर्दी, अराजकता, बेटी, व्यापारी की सुरक्षा पर खतरा पैदा करना इनकी पहचान थी। इनका दिखाने वाला और असली चेहरा अलग-अलग है। इनकी वजह से सीसामऊ की जनता को उपचुनाव का सामना करना पड़ रहा है।

गौरतलब है कि सीसामऊ विधानसभा सीट से सपा के विधायक इरफान सोलंकी को एक महिला का घर जलाने के मामले में स्थानीय अदालत ने पिछले साल जून में सात साल की सजा सुनायी थी। इसके बाद उनकी सदस्यता रद्द होने के चलते इस सीट पर उपचुनाव होना है।

योगी ने कहा कि सपा वाले गरीबों की संपत्ति पर कब्जा करते और दंगे भड़काते हैं। यहां उस दिन दंगे भड़काने की साजिश हो रही थी, जब इसी माटी के सपूत राष्ट्रपति कानपुर आए थे, तब सीसामऊ का सपा विधायक (तत्कालीन विधायक इरफान सोलंकी) सीसामऊ व कानपुर को दंगे की आग में झोंकने की साजिश कर रहा था। अब वह अपने कृत्यों की सजा भुगत रहा है। जनता-जनार्दन ने जनादेश पांच वर्ष के लिए दिया था, लेकिन अब उपचुनाव झेलना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि अयोध्या में सपा का नेता निषाद बेटी की इज्जत से खिलवाड़ करता है, लेकिन सपा मुखिया उस बेशर्म के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय बेशर्मी से उसका समर्थन कर रहे थे। लखनऊ में एक बेटी पिता के साथ मोटरसाइकिल से जा रही थी तब बरसात में पानी भरने पर सपा के गुंडे बेटी को परेशान करने लगे। तब इनके एक नेता ने सदन में कहा था कि सद्भावना ट्रेन चलनी चाहिए, जिसपर मैंने कहा था कि माफिया-गुंडों के लिए सद्भावना नहीं, बुलेट ट्रेन चलेगी।

मुख्यमंत्री ने सपा से जुड़े नवाब सिंह यादव को पिछले दिनों कन्नौज में बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किए जाने की ओर इशारा करते हुए कहा कि सपा का तीसरा मॉडल कन्नौज में दिखा। नवाब ब्रांड ही इनकी असली पहचान है। ये अनैतिक तरीके से अर्जित की गई संपत्ति के माध्यम से बेटियों के इज्जत के साथ खिलवाड़ करते हैं। यह आरोपी भी सपा से जुड़ा है।

फिर खुलेगी लाल इमली कपड़ा मिल

आदित्यनाथ ने कांग्रेस को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि लाल इमली कपड़ा मिल कानपुर की पहचान बन चुकी थी, लेकिन यह बंद हो गई है। यह कांग्रेस के बेईमानी व भ्रष्टाचार का स्मारक बन चुका है। नौजवानों को यहां नौकरी व रोजगार मिलना चाहिए था। हजारों लोगों के परिवार का पेट भरा जाना चाहिए था, लेकिन आज वह लाल इमली इनके भ्रष्टाचार का स्मारक बनकर चिढ़ा रही है।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार लाल इमली के पुनरोद्धार के लिए बड़ा पैकेज देने पर विचार कर रही है। हमारी सरकार ने सिक यूनिट को पूरी भूमि व पुनरोद्धार के पैकेज पर आगे विचार किया है। उन्होंने अपनी सरकार द्वारा बिना भेदभाव के नौकरी दिये जाने का दावा करते हुए कहा कि बिना सिफारिश और घूस के साढे़ सात वर्ष में साढ़े छह लाख नौजवानों ने सरकारी नौकरी हासिल की। युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों को सरकार कतई बर्दाश्त नहीं करती। उनके बाप-दादा, पुरखों की जमीन जब्त करके गरीबों में बंटवाई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें