लखनऊ में आज इन इलाकों में कई घंटे बंद रहेगी सप्लाई, दो लाख आबादी झेलेगी बिजली संकट
लखनऊ में आज इन इलाकों में कई घंटे बिजली सप्लाई बंद रहेगी। गोमतीनगर, बालाघाट, हरिहरपुर, फैजुल्लागंज, कपूरथला सहित कई उपकेंद्रों की बिजली आपूर्ति ठप रहेगी।
लखनऊ शहर में बुधवार को गोमतीनगर, बालाघाट, हरिहरपुर, फैजुल्लागंज, कपूरथला सहित कई उपकेंद्रों की बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इस दौरान आरडीएसएस योजना के तहत जर्जर तार और पोल बदलने का काम किया जाएगा। इससे करीब दो लाख आबादी प्रभावित रहेंगी।
लेसा के हरिहरपुर उपकेंद्र के 10 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। बालाघाट उपकेंद्र सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक बिजली बंद रहेगी। इससे सरफराजगंज, मालापुरम, रस्तोगी नगर, तोपखाना, महबूबगंज, करीमगंज, रज्जबगंज, हरदोई रोड से जुड़े इलाके प्रभावित रहेंगे। गोमतीनगर के विशालखंड-दो सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक और सृजन विहार से सुरक्षा वाहिनी के क्षेत्रों में दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक और विश्वासखंड उपकेंद्र के विजखंड में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली बंद रहेगी। कबीरनगर उपकेंद्र सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक बिजली बंद रहेगी।
इससे हंसखेड़ा, पंडितखेड़ा, अलीनगर सुनहरा, नई काशीराम कॉलोनी, शुभम सिटी, सन सिटी, आवास विहार, मुन्नूखेड़ा, चुन्नूखेड़ा, डूडा कॉलोनी, गायत्री पुरम सहित कई इलाके प्रभावित रहेंगे। आईटीआई उपकेंद्र, फैजुल्लागंज उपकेंद्र और कपूरथला उपकेंद्र के एचआईजी फीडर सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक बंद रहेगा। वहीं सुलतानपुर रोड चौड़ीकरण के कारण सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक अर्जुनगंज उपकेंद्र की बिजली बाधित रहेगी।