Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़today old electricity system ends in meerut of up new system implemented know details

यूपी के इस शहर में आज से बिजली की पुरानी व्‍यवस्‍था खत्‍म, नई व्‍यवस्‍था लागू; जानें डिटेल

  • अब टास्क आधारित काम में अफसरों की जिम्मेदारी तय की गई है। इस शहर में अब छह अधिशासी अभियंता होंगे, जो अलग-अलग जिम्मेदारी संभालते हुए बिजली संबंधित कार्यों को संचालित करेंगे। उपभोक्ताओं की समस्या समाधान और सहयोग के लिए 5 हेल्प डेस्क खोली गई है।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, मेरठ। सलीम अहमदMon, 9 Dec 2024 06:48 AM
share Share
Follow Us on

यूपी के मेरठ में आज से बिजली की नई व्यवस्था लागू होगी। एमडी ईशा दुहन ने पांच डिवीजन में बांटे गए शहर में पुरानी व्यवस्था को खत्म कर दिया। अब शहर को दो भागों मेरठ नॉर्थ और मेरठ साउथ में बांटकर एक-एक अधिशासी अभियंता को जिम्मेदारी दी है। अब टास्क आधारित काम में अफसरों की जिम्मेदारी तय की गई है। शहर में अब छह अधिशासी अभियंता होंगे, जो अलग-अलग जिम्मेदारी संभालते हुए बिजली संबंधित कार्यों को संचालित करेंगे। उपभोक्ताओं की समस्या समाधान और सहयोग के लिए पांच हेल्प डेस्क खोली गई है।

अधीक्षण अभियंता शहर प्रशांत कुमार ने बताया कि मेरठ शहर में बिजली की नई व्यवस्था आज से लागू होगी। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने नई व्यवस्था के तहत अपना कार्यभार संभाल लिया है। आज से काम शुरू कर देंगे।

ऐसे होगा शिकायतों का निस्तारण

1912 के माध्यम से दर्ज शिकायतों के निस्तारण के लिए तकनीकी टीम द्वारा शिकायतों को फील्ड स्तर को प्रेषित किया जाएगा। निगरानी मुख्यालय से होगी। उधर, बिलिंग संस्थाएं-कैश काउंटर पहले की तरह कार्य करेंगे।

ये बिजलीघर देहात से शहर क्षेत्र में शिफ्ट हुए

शताब्दीनगर सेक्टर-2, चार, पांच, पल्लवपुरम-1 और पल्ललपुरम-2, उद्योगपुरम-1 और उद्योगपुरम-2, खड़ौली, परतापुर, वेदव्यासपुरी, मलियाना

ये बिजलीघर शहर से देहात क्षेत्र में शिफ्ट हुए

नंगला शेखू, ललसाना, अम्हेड़ा और सैनी

इनको दी गई जिम्मेदारी, फोन नंबर जारी

-अधिशासी अभियंता (यूनिवर्सिटी रोड) अमित कुमार (9193330210) 33केवी लाइन और सब स्टेशन- 33केवी लाइन, सब स्टेशन, स्विच यार्ड मेंटीनेंस, पावर ट्रांसफार्मर, 11केवी इनकमिंग केबल, सब स्टेशन पैनल

-अधिशासी अभियंता मेरठ नार्थ (यूनिवर्सिटी रोड) विपिन सिंह (9193300901) एलटी लाइन, डीटीसी एंव 11 केवी लाइन, एलटी लाइन, सबस्टेशन मेंटीनेंस, बिजनेस प्लान और सुधार कार्य, निगरानी आपूर्ति सप्लाई संबंधित शिकायतें

- अधिशासी अभियंता मेरठ साउथ (माधवपुरम) विनोद वर्मा (9193301200) एलटी लाइन मेंटीनेस, डीटीएस, 11केवी लाइन सबस्टेशन, बिजनेस प्लान और सुधार कार्य, निगरानी बिजली आपूर्ति सप्लाई संबंधित शिकायतें

- अधिशासी अभियंता कॉमर्शिलयल-1 (सेंट लुक्स) नेहा चौधरी (9193301140) मीटर, बिलिंग, मीटर टेस्टिंग, राजस्व वसूली आदि

- अधिशासी अभियंता कॉमर्शिलयल-2 (सेंट लुक्स) महेश कुमार (9193330266) बिजली कनेक्शन संबंधी समस्याएं, शिकायतें, स्टीमेंट, बिजली लोड, कनेक्शन पीडी, एचवी सेल, एमआरआई डाटा समीक्षा, कैश काउंटर, पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना, कॉमर्शियल बैक ऑफिस

- अधिशासी अभियंता रेड एवं एडमिन रोहित कन्नौजिया (9193330250) (विक्टोरिया पार्क) छापेमारी, 1912 हेल्पलाइन, आईजीआरएस पोटर्ल पर शिकायतें, बैठकों के नोडल अफसर, कोर्ट केस, सोशल मीडिया मैनेजर आदि।

चीफ इंजीनियर बोले

मेरठ जोन प्रथम के चीफ इंजीनियर धीरज सिन्‍हा ने कहा कि पुनर्गठित नवीन संरचना सुधारों के मापंदड को पूरा करने के साथ परिचालन क्षमता सुधारों में बेंचमार्क स्थापित करेगी। इससे विद्युत तंत्र में अपग्रेड का फायदा लोगों को मिलेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें