यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का आज चौथा दिन, सुरक्षा घेरा और मजबूत
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के चौथे दिन करीब नौ लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। चार दिन के अंतराल के बाद 30 अगस्त को परीक्षा के दिन सुरक्षा का घेरा और मजबूत रहेगा।
प्रदेश के 67 जिलों में 1174 परीक्षा केन्द्रों पर शुक्रवार को सिपाही भर्ती परीक्षा के चौथे दिन करीब नौ लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। चार दिन के अंतराल के बाद 30 अगस्त को परीक्षा के दिन सुरक्षा का घेरा और मजबूत रहेगा। इससे पहले 23, 24 व 25 अगस्त को हुई परीक्षाओं में करीब 30 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी। इस भर्ती के लिए अंतिम परीक्षा 31 अगस्त को है।
डीजीपी प्रशांत कुमार ने गुरुवार की शाम को परीक्षा को लेकर तैयारियों पर मातहतों के साथ चर्चा की। साथ ही निर्देश दिया कि तीन दिन लगातार हुई परीक्षा की तरह इसमें भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखे जाएं। किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बीते दिन हुई परीक्षा में साल्वर, अनुचित साधनों के इस्तेमाल को देखते हुए इस बार सुरक्षा घेरा और मजबूत कर दिया गया है। केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ स्कूल गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों को चेकिंग को और सख्त करने को कहा गया है। उधर, बड़े परीक्षा केन्द्रों को लेकर एसटीएफ और क्राइम ब्रांच सतर्क हो गई है।
संदिग्ध अभ्यर्थियों पर कड़ी नजर
पुलिस भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष राजीव कृष्ण ने बताया कि परीक्षा शुरू होने के पहले ही करीब 20 हजार अभ्यर्थियों को संदिग्ध माना गया था। इनके आधार कार्ड का डाटा मूल सरकारी डाटा से मेल नहीं खाया था। इन सभी की आईडी का सत्यापन ठीक से कराने के लिये सम्बन्धित परीक्षा केन्द्र के प्रभारियों और वहां पहुंचने वाले अफसरों को फिर से कहा गया है।
एक नजर
-तीन दिन हुई परीक्षा में 19,84,645 अभ्यर्थी शामिल हुए
-इन दिनों में 318 अभ्यर्थी संदिग्ध मिले
-करीब 30 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा
इन बातों का ध्यान रखें अभ्यर्थी
ढाई घंटे पहले पहुंचना होगा इन अभ्यर्थियों को: डीजी राजीव कृष्ण ने बताया कि जिनके आधार कार्ड संदिग्ध पाए गए हैं उन्हें परीक्षा केन्द्र पर ढाई घंटे पहले पहुंचना होगा ताकि परीक्षा शुरू होने के पहले तक उनके सत्यापन की प्रक्रिया पूरी की जा सके। इन अभ्यर्थियों को दूसरी आईडी के रूप में पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) व पासपोर्ट में से कोई एक दस्तावेज लाना जरूरी होगा। डीजी ने साफ किया कि जिन अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पर ऊपर की तरफ ‘ई-केवाईसी परीक्षा केन्द्र पर अपेक्षित’ लिखा होगा, उन्हें ही ये दस्तावेज लाना होगा। उन अभ्यर्थियों को इस प्रक्रिया से नहीं गुजरना होगा जिनके प्रवेश पत्र पर ऊपर की ओर ‘आधार प्रमाणित’ लिखा होगा।
ये सामान नहीं ले जा सकेंगे केन्द्र पर : कोई भी पाठ्य सामग्री, कागज के टुकड़े, पेंसिल बाक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, स्केल, कॉपी, पेन ड्राइव, रबर,लॉग टेबुल,स्कैनर, डिजिटल पेन, मोबाइल फोन, चाबी, कैमरा, घड़ी,ज्वैलरी, ब्लूटूथ डिवाइस, ईयरफोन, माइक्रो फोन, पर्स, काला चश्मा, हैण्डबैग, टोपी, खुला-पैक किया खाने का सामान, सिगरेट, लाइटर, माचिस, गुटखा
ये ले जा सकेंगे: अभ्यर्थी सिर्फ प्रवेश पत्र, पहचान पत्र और पेन ही परीक्षा केंद्र के अंदर ले जा सकेंगे। साथ ही अगर सामान जमा करने के लिए लॉकर की रसीद दी गई है तो उसे भी ले जाने की छूट रहेगी।
किसी दिक्कत पर यहां फोन मिलाएं
अभ्यर्थियों के लिए पुलिस भर्ती बोर्ड ने हेल्पलाइन नम्बर जारी किए हैं। अभ्यर्थी को कोई दिक्कत होती है तो वह 8867786192 और 9773790762 पर फोन कर सकता है।