Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़To fulfill his hobbies, the teenager used to steal from his own house with his friends, arrested

शौक पूरे करने के लिए दोस्तों संग अपने ही घर में चोरी करता था किशोर, अरेस्ट

राजधानी लखनऊ में एक किशोर शौक पूरे करने के लिए दोस्तों संग अपने ही घर में चोरी करता था। चोरी करने वाले किशोर व उसके दोस्तों को अमीनाबाद पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 19 Nov 2024 08:43 AM
share Share

लखनऊ में शौक पूरे करने के लिए अपने ही घर में दोस्तों संग चोरी करने वाले किशोर व उसके दोस्तों को अमीनाबाद पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें से दो आरोपित के खिलाफ ठाकुरगंज थाने में गैंगस्टर एक्ट समेत तीन मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं।

इंस्पेक्टर अमीनाबाद सुनील आजाद के मुताबिक हीवेट मार्ग निवासी नंदिनी बोरकर ने मुकदमा दर्ज कराया था कि 18 अक्तूबर को अपने के साथ वह जालौन गई थी। घर पर 17 वर्षीय बेटा अकेले था। बेटे ने अपने दोस्त अमीनाबाद निवासी ओसामा, राज उर्फ गोलू, बाजारखाला के सलीम सिद्धिकी व ठाकुरगंज के शफत को बुलाया। इसके बाद रैपिडो बुक कर एक चाभीसाज को घर ले आया। उसकी मदद से अलमारी का ताला खोलकर उसमें रखे 11 लाख रुपये के जेवर चोरी कर लिए। दस नवंबर को अलमारी खोलने पर लॉकर में रखे गहने गायब मिले। इस मामले में ओसामा, राज, सलीम व शफत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं किशोर को बाल सुधार गृह भेजा गया है।

पूछताछ में आरोपित ने बताया कि शौक पूरा करने के लिए उसने अपने ही घर में दोस्तों के साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया था। आरोपितों के कब्जे से 1.69 लाख रुपये नगदी व करीब आठ लाख रुपये कीमत के जेवर बरामद हुए हैं। ओसामा और शफत के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट गोवध अधिनियम के तहत पहले से ही मुकदमा दर्ज है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें