टायर फट चुके, ट्यूब रिस रहे हैं, साइकिल की अब सैफई ही आखिरी मंजिल, सपा पर केशव का तीखा हमला
- उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उपचुनाव को लेकर सपा पर तीखा हमला बोला है। सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर किए पोस्ट में केशव ने कहा कि साइकिल पंचर नहीं, पूरी तरह खत्म। अब सैफई ही आखिरी मंजिल।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उपचुनाव को लेकर सपा पर तीखा हमला बोला है। सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर किए पोस्ट में केशव ने कहा कि साइकिल पंचर नहीं, पूरी तरह खत्म। अब सैफई ही आखिरी मंजिल। उन्होंने कहा कि चुनाव चाहे 13 नवंबर को होते या 20 नवंबर को, सपा की साइकिल की हालत नहीं बदलती। टायर फट चुके हैं, ट्यूब रिस रहे हैं और रिम तो पहले ही ध्वस्त हो चुका है। उन्होंने कहा कि पीडीए (परिवार डवलपमेंट एजेंसी) का कारोबार खत्म होने की टीस हम समझ सकते हैं लेकिन यह जनता का नया भारत है, जो अब फर्जी विकास नहीं सुशासन और तरक्की को चुन चुकी है।
केशव ने लिखा कि जनता ने किया साफ ऐलान, पिछड़े-दलित और युवा अब भाजपा को ही वर्तमान और भविष्य मानते हैं। सपा का परिवारवाद मॉडल अब किसी को लुभाने वाला नहीं है। साइकिल का भविष्य अब सैफई में तय होगा क्योंकि विकसित भारत की रेस में जनता ने बीजेपी के विकास एक्सप्रेस-वे को गले लगा लिया है।
राहुल पर भी कसा तंज
केशव ने एक अन्य पोस्ट में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने भी विवश होकर हिन्दू हृदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे को श्रद्धांजलि अर्पित की। केशव ने कहा लेकिन इसका श्रेय उद्धव ठाकरे को नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। मोदी है तो मुमकिन है, वरना तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले कभी बाला साहेब को याद तक नहीं करते। सत्ता के लिए बांटो और राज करो, की राजनीति करने वाले आज सत्ता वियोग में तड़प रहे हैं।
सपा का परिवारवाद, भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी वाली राजनीति फिर नहीं लौटेगी
यूपी के डिप्टी सीएम और भाजपा के वरिष्ठ नेता केशव प्रसाद मौर्य ने उपचुनाव को लेकर मतदाताओं से अपील की है। उन्होंने सोमवार शाम सोशल मीडिया एक्स पर सपा शासनकाल के कारनामों की याद दिलाते हुए भाजपा शासनकाल के विकास कार्यों से तुलना की है। केशव प्रसाद ने लिखा है कि 20 नवंबर का उपचुनाव उत्तर प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य को और मजबूत करने का अवसर हैं। यह चुनाव यह तय करेगा कि प्रदेश विकास और सुशासन के रास्ते पर आगे बढ़ेगा और सपा का परिवारवाद, भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी वाली राजनीति फिर नहीं लौटेगी। उन्होंने कहा कि सपा का तथाकथित पीडीए (परिवारवाद, दंगा, अपराध) सिर्फ जनता को गुमराह करने का जरिया है। केशव प्रसाद ने लिखा है कि सपा शासनकाल में:-सत्ता को अपने परिवार और गुंडों अपराधियों माफियाओं दंगाइयों तक सीमित रखा और यूपी को दंगा प्रदेश बना दिया। अपराधियों और माफियाओं को संरक्षण देकर जनता को डराया गया।
भाजपा में महिलाओं को सुरक्षा और सम्मान
भाजपा डबल इंजन सरकार ने नई रेल परियोजनाओं, वंदे भारत ट्रेनों और हाई-स्पीड रेल के साथ यूपी को रेलवे हब बनाने का काम किया। एक्सप्रेसवे, हाईवे, और गांव-गांव तक बेहतर सड़कों का जाल बिछाया। प्रयागराज, मीरजापुर, काशी, अयोध्या और मथुरा जैसे धार्मिक स्थलों का कायाकल्प कर टूरिज्म का विस्तार किया। मिशन शक्ति और उज्ज्वला योजना से महिलाओं को सुरक्षा और सम्मान। ईमानदारी से रोजगार के अवसर, किसानों को रिकॉर्ड एमएसपी और व्यापारियों को सुरक्षा।
यह उपचुनाव केवल एक चुनाव नहीं, बल्कि 2027 में भाजपा की तीसरी बार सरकार बनाने की मजबूत नींव डालने का मौक़ा है। हरियाणा की तरह उत्तर प्रदेश में भी भाजपा के नेतृत्व में विकास और सुशासन का सफर और तेज होगा। केशव प्रसाद ने लिखा है कि याद रखें, सपा मतलब अराजकता, दंगा और भ्रष्टाचार। भाजपा मतलब विकास, विश्वास और आत्मनिर्भरता।
इस बार भी जनता कहेगी, ‘सपा को हराओ, भाजपा को जिताओ।’ 20 नवंबर को सपा की नकारात्मक राजनीति को खारिज करें और भाजपा को समर्थन देकर उत्तर प्रदेश को विकास, शांति और समृद्धि की ओर ले चलें। जय श्रीराम