Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़three students got into trouble for dancing with dancers three interns appeared before aiims investigation committee

डांसरों संग ठुमके लगा फंस गए, AIIMS जांच कमेटी के सामने पेश हुए तीन छात्र; तीन इंटर्न

  • एम्स गोरखपुर के इंटर्न और मेडिकल छात्र एक पार्टी में डांसरो के साथ ठुमके लगाकर फंस गए। उनके डांस के वायरल वीडियो की जांच पूरी हो गई है। कमेटी के सामने तीन इंटर्न और तीन छात्र पेश हुए। उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि वह उनका निजी कार्यक्रम था।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 Oct 2024 12:33 PM
share Share

Medical Students Dance: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के इंटर्न और मेडिकल छात्र एक पार्टी में डांसरो के साथ ठुमके लगाकर फंस गए। उनके डांस के वायरल वीडियो की जांच पूरी हो गई है। कमेटी के सामने तीन इंटर्न और तीन छात्र पेश हुए हैं। उन्होंने अपनी बात रखते हुए बताया है कि वह उनका निजी कार्यक्रम था। इसके बाद कमेटी ने मामले की रिपोर्ट तैयार करते हुए एम्स के कार्यकारी निदेशक को सौंपने की बात कही है। माना जा रहा है कि मामले में अनुशासनात्मक कार्रवाई छह छात्रों पर हो सकती है।

बता दें कि एम्स के एक इंटर्न का सितंबर में जन्मदिन था। उसी जन्मदिन के उपलक्ष्य में एक मैरेज हॉल में पार्टी रखी गई थी। पार्टी में एम्स के इंटर्न और एमबीबीएस छात्र शामिल हुए थे। पार्टी में चार नर्तकियों को बुलाया गया था। नर्तकियों संग छात्र और इंटर्न डांस कर रहे थे। मामले का वीडियो एक माह सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था। वीडियो वायरल होने की जानकारी पर एम्स प्रशासन में हड़कंप मच गया।

इस पर एम्स के कार्यकारी निदेशक प्रो. डॉ. अजय सिंह ने सख्ती दिखाते हुए कमेटी बनाई। कमेटी मामले की जांच के लिए कई बार छात्रों और इंटर्न को बुलाया, लेकिन वह आ नहीं रहे थे। इस पर जब एम्स प्रशासन ने सख्ती दिखाई तो तीन इंटर्न और छात्र कमेटी के सामने पेश हुए। कमेटी ने मामले की पूरी रिपोर्ट कार्यकारी निदेशक को सौंपने की बात कही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें