मेरठ में तीन मंजिला मकान ढहा, चार की मौत, 11 लोग मलबे में दबे, बचाने में जुटा प्रशासन
- मेरठ में शनिवार शाम एक तीन मंजिला मकान अचानक ढह गया। मलबे में एक ही परिवार के एक दर्जन से अधिक लोग दब गए। वहीं चार लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस, फायर ब्रिगेड समेत अन्य लोगों बचाव कार्य में जुट गए।
यूपी के मेरठ में शनिवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। जहां लोहिया नगर थाना क्षेत्र के जाकिर कॉलोनी में एक तीन मंजिला मकान अचानक भरभरा कर गिर गया। हादसे के समय मकान में 14 लोग मौजूद थे, जिनमें से 11 लोग मलबे में दब गए। तीन लोगों ने दौड़कर जान बचाई। घटना की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया और फोर्स मौके पर दौड़ी। एडीजी, आईजी और कमिश्नर ने मौके पर डेरा डाल दिया। बचाव कार्य शुरू किया गया, देर रात तक पांच लोगों को मलबे से बाहर निकाल लिया गया, जिनमें से पिता-पुत्री समेत चार लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। देर रात तक एनडीआरएफ का बचाव ऑपरेशन जारी था।
जाकिर कॉलोनी में मदीना मस्जिद से करीब 100 मीटर की दूरी पर डेयरी संचालक साजिद पुत्र अलाउद्दीन का मकान है। मकान में साजिद, उनकी मां नफ्फो, पत्नी साइमा, भाई आबिद, साजिद, गोविंदा, शाकिर, नदीम और उनका परिवार रहता है। घर के एक हिस्से में छप्पर डालकर डेयरी बनाई हुई है। बाकी तीन मंजिला मकान में परिजन रहते हैं। शनिवार शाम करीब पांच बजे साजिद का मकान अचानक भरभराकर जमींदोज हो गया। साजिद समेत परिवार के 11 लोग मलबे में दब गए। मकान गिरा तो धमाका हुआ और आसपास के लोग मौके पर दौड़े। साजिद का दोस्त साकिब उस समय घर पर आया ही था और हादसे के समय उसने दौड़कर जान बचाई।
एडीजी, कमिश्रर समेत कई अधिकारियों ने डाला डेरा
मकान गिरने की सूचना पर पुलिस-प्रशासनिक अफसर मौके पर दौड़े। एडीजी ध्रुवकांत ठाकुर, कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे., आईजी नचिकेता झा, एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा समेत तमाम अफसर घटनास्थल पर पहुंचे। मलबे से नईम, नदीम और एक अन्य को निकाला गया। शाम करीब 7.30 बजे एनडीआरएफ टीम को भी बुला लिया गया। इसके बाद एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड ने ज्वाइंट ऑपरेशन शुरू किया। देर रात तक पांच लोगों को मलबे से निकाला गया।
इनम हादसे में 40 वर्षीय साजिद, उसकी 14 वर्षीय बेटी सानिया और डेढ़ साल की बच्ची सिमरा की मौत की पुष्टि की गई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देर रात तक बचाव कार्य जारी रहा। इस मामले में डीएम दीपक मीणा ने बताया कि जाकिर कॉलोनी में तीन मंजिला मकान अचानक गिर गया। कुल 11 लोग मलबे में दबे थे। पिता-पुत्री समेत चार लोगों की मौत हुई है। अन्य लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है। एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम ऑपरेशन चलाकर बचाव कार्य में लगी हैं।